Move to Jagran APP

इस वर्ष नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच बनी सहमति

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच चर्चा हुई कि कांवड़ संघों व धर्म गुरुओं ने कोरोना को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद रखने का प्रस्ताव दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 12:17 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jun 2020 01:55 PM (IST)
इस वर्ष नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच बनी सहमति
इस वर्ष नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच बनी सहमति

लखनऊ, जेएमएन। आम जनजीवन के साथ लगातार त्योहारों को भी प्रभावित कर रहे कोरोना महामारी ने आखिरकार पारंपरिक कांवड़ यात्रा के कदम भी रोक दिए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस पर सहमति बनी कि इस वर्ष श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा स्थगित रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाएं और प्रचारित-प्रसारित कराएं

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें तीनों की ओर से इस बात पर चर्चा हुई कि उनके राज्यों में कांवड़ संघों और धर्म गुरुओं ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित रखने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों ने निर्णय किया कि यात्रा को स्थगित कर दिया जाए।

इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी अपर पुलिस महानिदेशक जोन और मंडलायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्हें निर्देशित किया कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों आदि से संवाद करें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो। किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने चाहिए। दो गज की दूरी, मास्क जरूरी का पालन हर हाल में हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाएं और प्रचारित-प्रसारित कराएं। योगी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पांच या उससे कम की संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सावधानी के लिए व्यवस्थाएं कर लें। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेशचंद्र अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बकरीद पर भी कहीं एकत्रित न हों पांच से अधिक लोग : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद को लेकर भी अधिकारियों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि एक अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व है। इस पर्व पर कोई भीड़भाड़ न हो। सभी जिलों में धर्मगुरुओं से बात करें। उनसे भी अपील कराएं कि किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पडऩे वाले सभी पर्वों के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाए। प्रमुख स्थानों, बाजारों और चौराहों आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दें। सभी स्तर पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना होनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.