Jagran Impact: तीस दिन बाद बुजुर्ग महिला के घर आई बिजली, दबाव बनाते रहे बिजली कर्मी; जेई पर कार्रवाई नहीं

दैनिक जागरण में ‘जेई कह रहे बिजली चालू न करे और कारण भी नहीं बता रहे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित 26 मई के अंक में की गई थी। मामला वरिष्ठ अभियंताओं के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में कनेक्शन जोड़ दिया गया।