Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स व राजस्थान रायल्स की टक्कर, 3 बजे से रूट डायवर्जन, कैब-ऑटो व सिटी बस के लिए देखें व्यवस्था

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 11:36 AM (IST)

    IPL Match In Lucknow Route Divert News अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रायल्स की टीमों की टक्कर होगी। चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम को लगातार दो मैचों में हराने के बाद केएल राहुल की टीम पूरे जोश में है। वहीं लखनऊ में दोपहर से रूट डायवर्जन शुरू हो जाएगा। जो मैच खत्म होने के बाद रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

    Hero Image
    Lucknow Ekana Stadium: दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा डायवर्जन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इकाना स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियम लीग (आइपीएल-2024) के मैच के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे क्रिकेट मैच समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान सामान्य वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज बस, प्राइवेट बस और व्यवसायिक वाहनों की व्यवस्था 

    • शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज, प्राइवेट बस एवं व्यवसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे, जबकि निजी वाहनों, टैक्सी और कार पर रोक नहीं रहेगी।
    • सुल्तानपुर रोड पर वाहनों का अमूल तिराहे से डायवर्जन किया जाएगा। अर्जुनगंज, कैंट की तरफ से आने वाले वाहन कटाई पुल से मुड़ेंगे।

    सिटी बसों की व्यवस्था

    • मैच के दौरान शहीदपथ पर हुसडिया एवं सुशांत गोल्फ सिटी के बीच सिटी बस नहीं रुकेंगी। यह सड़क के दायीं ओर चलेंगी।

    ये भी पढ़ेंः Election 2024: अमेठी के रण में नामांकन लेने ये 'योद्धा', क्या राहुल छोड़ गए मैदान ?, भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी ने भी खरीदा पर्चा

    आटो व ई-रिक्शा

    • ई-रिक्शा और आटो शहीद पथ और सर्विस रोड पर नहीं चलेंगे।
    • अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा और आटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पुलिस मुख्यालय, यूपी-112, मातृ एवं शिशु अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होकर जी-20 तिराहा से गोमतीनगर की ओर जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो और ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू माल की ओर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से 500 मीटर एरिया में सवारी उतारी व बैठाई नहीं जाएंगी।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश यादव ने कासगंज में लगाई सेंध, कल्याण सिंह के नजदीकी रहे पूर्व विधायक के बेटे को दिलाई सपा की सदस्यता

    ओला-ऊबर कैब के लिए

    • सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर कैब चालक सवारी नहीं बैठाएंगे।
    • एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
    • अर्जुनगंज की ओर से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी- 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जाएंगे।

    पार्किंग व्यवस्था 

    पास वाले वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

    जिनके पास वाहन पास नहीं हैं वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाले वाहन स्वामियों को पलासियो माल में पार्किंग दी जाएगी। माल की पार्किंग भरने पर वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग सुविधा रहेगी।

    दो पहिया वाहनों की पार्किंग

    • दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियो माल के पीछे पार्क कराये जायेंगे।
    • वीवीआइपी और वीआइपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस माल और पुलिस मुख्यालय के पीछे वाली सड़क पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास वाहन पार्क नहीं होंगे।
    • प्लासियो माल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर गाड़ी टो कर ली जायेगी।