IND VS NZ : भारत की जीत के बाद सीएम योगी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को खेले गए (IND vs NZ 2nd T20) दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे फ्लॉप साबित हुई। कीवी टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाद 20 रनों के आकंडे को नहीं छू पाया।
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। भारत ने रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड टीम को 6 विकेट से हराकर दूसरा टी20 मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज भी ड्रा करा ली। र्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।
बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं, 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरा मुकाबला जीत लिया।
जीत के बाद सीएम योगी मिले हार्दिक पांड्या से
भारत की जीत के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को जीत की बधाई दी। उन्होंने हार्दिक और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान के साथ फोटो भी खिंचवाया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।