Move to Jagran APP

IAS Transfer: बांदा डीएम समेत पांच आइएएस व सत्रह पीसीएस बदले, कई के तबादले किए गए निरस्त

UP News निकाय चुनाव से पहले प्रशासन व पुलिस विभाग में फेरबदल भी तेज हो गया है। शासन ने वरिष्ठ आइपीएस अधकारियों में फेरबदल के बाद शनिवार को पांच आइएएस व नौ पीसीएस अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र बदले हैं।

By Alok MishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Sat, 01 Apr 2023 04:29 PM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2023 04:29 PM (IST)
IAS Transfer: बांदा डीएम समेत पांच आइएएस व सत्रह पीसीएस बदले, कई के तबादले किए गए निरस्त
IAS Transfer: बांदा डीएम समेत पांच आइएएस व नौ पीसीएस बदले, कई के तबादले किए गए निरस्त : जागरण

लखनऊ, राज्य ब्यूरो: निकाय चुनाव से पहले प्रशासन व पुलिस विभाग में फेरबदल भी तेज हो गया है। शासन ने वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों में फेरबदल के बाद शनिवार को पांच आइएएस व 17 पीसीएस अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र बदले हैं। दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा का डीएम बनाया गया है। जबकि आइएएस अधिकारी कृष्ण कुमार का पूर्व में हुआ तबादला रद किया गया है। 12 अपर पुलिस अधीक्षकों की स्थानान्तरण सूची भी जारी की गई है।

loksabha election banner

अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। इससे पूर्व आइएएस व आइपीएस के अलावा पीसीएस व पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों में और बदलाव की भी तैयारी है। विशेषकर फील्ड में तैनात अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है।

कार्यवाहक डीजीपी डा.डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद नए डीजी इंटेलीजेंस की भी तलाश है। इस महत्वपूर्ण पद पर जल्द नई तैनाती की जा सकती है। कई जिलों की भी कमान बदले जाने की चर्चाएं हैं। पुलिस विभाग में शुक्रवार रात तीन पुलिस उपाधीक्षक बदले गए थे। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची भी जारी की गई।

शासन ने विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग दिव्य प्रकाश गिरि को मुख्य सचिव का स्टाफ आफिसर नियुक्त किया है। प्रतीक्षारत चल रहीं 1999 बैच की आइएएस अधिकारी संयुक्ता समद्दार को आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद प्रयागराज के पद पर स्थानान्तरणाधीन कृष्ण कुमार को सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद प्रयागराज के पद पर किए गए तबादले को रद करते हुए विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के ही पद पर बने रहने का आदेश हुआ है। विशेष सचिव, संस्कृति विभाग आनन्द कुमार को सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद प्रयागराज बनाया गया है। विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग दुर्गा शक्ति नागपाल को जिलाधिकारी बांदा बनाया गया है।

दुर्गा शक्ति नागपाल को लंबे समय के बाद फील्ड पर तैनाती दी गई है। सपा शासनकाल में वर्ष 2013 में गौतमबुद्धनगर में एसडीएम सदर के पद पर तैनात रहने के दौरान उन्होंने खनन माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर सुर्खियां बटोरी थीं। जबकि एक धार्मिक स्थल की दीवार गिराने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। मामले के तूल पकडऩे पर उन्हें लगभग दो माह बाद बहाल कर दिया गया था।

इन पीपीएस अधिकारियों को नई तैनाती

नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती

गंभीर सिंह - सिटी मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद- एडीएम (प्रशासन), गाजियाबाद

विपिन सिंह - एडीएम सिटी गाजियाबाद - एडीएम, गाजियाबाद

राकेश कुमार सिंह - एडीएम (एफआर), बाराबंकी - एडीएम (प्रशासन), रायबरेली

ऋतु सुहास - एडीएम (ई), गाजियाबाद - अपर निदेशक, स्थानीय निकाय

अमित कुमार - एडीएम, (प्रशासन) - उपनिदेशक, पशुपालन निदेशालय

शमशाद हुसैन - मुख्य राजस्व अधिकारी, सुलतानपुर - अपर आयुक्त, मेरठ मंडल

शैलेंद्र मिश्र -मुख्य राजस्व अधिकारी, भदोही - मुख्य राजस्व अधिकारी, सुलतानपुर

वीरेन्द्र मौर्य- सिटी मजिस्ट्रेट, जालौन - एडीएम, भदोही

राम प्रकाश - एसडीएम, आगरा - सिटी मजिस्ट्रेट, जालौन

जयनाथ यादव - मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा - उपनिदेशक, दिव्यांगजन

महेश प्रकाश - एसडीएम, अंबेडकरनगर - मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा

अनूप कुमार - सिटी मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर - एडीएम, आगरा

मंगलेश दुबे - एसडीएम, बलरामपुर - सिटी मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर

ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी - एसडीएम, बाराबंकी - मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती

अरुण कुमार सिंह - ओएसडी, एलडीए - एडीएम, बाराबंकी

देवेन्द्र प्रताप सिंह - अपर आयुक्त, सहारनपुर मंडल - एडीएम, बलिया

नीता यादव - मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती - कमांडेंट, नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ

इन अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती

प्रज्ञा मिश्रा - मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. लखनऊ - डीजीपी मुख्यालय

राहुल रूसिया - एएसपी ग्रामीण, आजमगढ़ - अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ

ज्ञानवती तिवारी - एएसपी (क्षेत्रीय) अभिसूचना वाराणसी - स्टाफ आफिसर, निदेशक सतर्कता अधिष्ठान

सत्यम - सतर्कता अधिष्ठान - एएसपी, महोबा

डा. मनोज कुमार - उपसेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ - एएसपी (क्षेत्रीय) अभिसूचना

वाराणसी डा.राकेश कुमार मिश्र - एसटीएफ, लखनऊ - एएसपी अपराध, बुलंदशहर

कमलेश बहादुर - एएसपी अपराध, बुलंदशहर - उपसेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़

राहुल मिश्रा - डीजीपी मुख्यालय - एएसपी यातायात/प्रोटोकाल अयोध्या

अरुण कुमार दीक्षित - डीजीपी मुख्यालय - एएसपी, आजमगढ़

वीरेन्द्र कुमार (प्रथम) - स्टाफ आफिसर, एडीजी महिला व बाल सुरक्षा संगठन - अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद

राजेन्द्र कुमार गौतम - एएसपी, महोबा - स्टाफ आफिसर, एडीजी महिला व बाल सुरक्षा संगठन

श्याम देव - गोरखपुर से पीटीसी मुरादाबाद के लिए स्थानान्तरणाधीन - पीटीसी, सीतापुर के लिए तबादले को संशोधित करते हुए एएसपी गोरखपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.