Move to Jagran APP

UP Weather Update: अयोध्या और बहराइच में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेलवे स्टेशन और घरों में घुसा पानी

Heavy Rain in UP पिछले तीन दिनों से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हो रही बारिश आफत बनकर आई है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के अंदर घुटने के बराबर पानी भर गया है।

By Jagran NewsEdited By: Vikas MishraPublished: Thu, 06 Oct 2022 11:14 AM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 11:14 AM (IST)
UP Weather Update: अयोध्या और बहराइच में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेलवे स्टेशन और घरों में घुसा पानी
अयोध्या और बहराइच में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है

लखनऊ, जेएनएन। बुधवार दोपहर से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक में जलभराव हो गया है। अयोध्या और बहराइच समेत आसपास के जिलों में बीते 24 घंटों में 300 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। हालात को देखते हुए कक्षा 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इन जिलों में आगामी 24 घंटे में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

loksabha election banner

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। इसी का असर यहां भी पड़ा है। वर्षा से अयोध्या रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया है। रेलवे स्टेशन की स्कैनिंग मशीन जलमग्न हो गई है। रिजर्वेशन काउंटर भी प्रभावित है। जलवानपुरा में घरों में भूतल में बरसाती पानी जमा हो गया है। इस कारण लोगों को प्रथम तल व छतों पर शरण लेनी पड़ रही है।

मंडलायुक्त ने पंप लगा कर कालोनी से पानी की निकासी का निर्देश दिया है। सप्त सागर कालोनी में भी पानी घरों के अंदर प्रवेश कर गया है। पानी से पूरी कालोनी जलमग्न हो गई है। मठ मंदिरों में भी बरसाती पानी एकत्र हो गया है। दंत धावन कुंड चौराहे समेत कई स्थानों पर वृक्ष गिर गए हैं, जिससे यातायात बाधित है। नाका समेत कई बिजली उपकेंद्र की आपूर्ति बुधवार दोपहर से ही ठप है। जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

बहराइच में स्कूल-कालेज बंदः आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के शंखमाधव त्रिपाठी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। इसी का असर यहां भी पड़ा है। वर्षा से शहर का घसियारीपुरा जलमग्न हो गया है। कई घरों में पानी भर गया है। पयागपुर बिजली घर सहित कई सरकारी भवनों, स्कूलों, विश्वेश्वरगंज गोशाला सहित दर्जन भर गोशालाओं में पानी भर गया है। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने पंप लगा कर पानी की निकासी का निर्देश दिया है। कई स्थानों पर वृक्ष गिर गए हैं, जिससे यातायात बाधित है। ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बुधवार शाम से ही ठप है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.