Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणा सीमा पर छह नाके स्थापित, यूपी में शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शराब तस्करी को रोकने के लिए हरियाणा की सीमा पर छह अस्थाई नाके स्थापित किए हैं। अगस्त महीने में ही विभाग ने 2.44 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की है और 9854 अभियोग दर्ज किए हैं। 2117 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 360 तस्करों को जेल भेजा गया है।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:44 PM (IST)
Hero Image
आबकारी विभाग ने बरामद की 2.44 लाख लीटर अवैध शराब - प्रतीकात्मक तस्वीर

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आबकारी विभाग ने शराब तस्करी रोकने के लिए हरियाणा की सीमा पर स्थित जिलों में छह अस्थाई नाके स्थापित किए हैं। इस बारे में आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह नाके स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अगस्त माह में विभाग ने अभियान चलाकर लगभग 7.74 करोड़ रुपये की 2.44 लीटर अवैध शराब बरामद की है। साथ ही अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रदेश में कुल 9,854 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। 2,117 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है एवं 360 तस्करों को जेल भेजा गया।

32 वाहन जब्त

शराब तस्करों से 32 वाहनों को भी जब्त किया गया है। 29 अगस्त को लखनऊ के थाना आशियाना के सेक्टर-ओ, मानसरोवर क्षेत्र में घेराबंदी कर अवैध रूप से टैंकर में ले जाया जा रहा 1,2000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ तथा 1,600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की गई है।

चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा लखनऊ के सैदपुर में छापेमारी कर 2,080 लीटर स्प्रिट व 880 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया। 29 अगस्त को गोंडा बहराइच रोड पर स्थित विभोर ग्राम में बने एक कमरे से 2,125 लीटर एथेनाल बरामद किया गया है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - 

UP News: संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों को मिली मोहलत, अगस्त माह का वेतन मिलने का रास्ता साफ