योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार वर्ष, सात अक्टूबर तक होगा विकासोत्सव का आयोजन

Four and Half Year Term of Yogi Adityanath Governemnt योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश को जिस विकास की राह पर ले जाने का प्रयास किया उसी का सात अक्टूबर तक सरकार उत्सव मनाएगी। इसको सरकार ने विकासोत्सव नाम दिया है।