Move to Jagran APP

Defence Expo 2020: सौदों के साथ सुकून भी तलाशेंगे मेहमान, विदेशियों को भा रही टेंट सिटी

Defence Expo 2020 कइयों ने धार्मिक पर्यटक स्थल देखने की जताई इच्छा है। अयोध्या बनारस प्रयागराज और सीतापुर नैमिषारण्य मंदिर जाएंगे। पर्यटन विभाग ने बसों का इंतजाम किया।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 11:25 AM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 11:25 AM (IST)
Defence Expo 2020: सौदों के साथ सुकून भी तलाशेंगे मेहमान, विदेशियों को भा रही टेंट सिटी
Defence Expo 2020: सौदों के साथ सुकून भी तलाशेंगे मेहमान, विदेशियों को भा रही टेंट सिटी

लखनऊ [अजय श्रीवास्तव]। Defence Expo 2020: डिफेंस एक्सपो में अरबों के सौदे की तलाश में देश-विदेश से पहुंच रहे मेहमान सुकून के दो पल भी तलाशेंगे। लखनऊ के साथ-साथ ये सभी उन स्थलों को भी अपनी आंखों में कैद करना चाहते हैं, जिसे उन्होंने किताबों में ही पढ़ा है। इनमें मुख्य रूप से अयोध्या, बनारस, प्रयागराज और सीतापुर स्थित नैमिषारण्य तीर्थ शामिल हैं। पर्यटन विभाग ने इन मेहमानों को सैर कराने की योजना तैयार कर ली है। सबसे ज्यादा लोगों ने अयोध्या जाने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या बुधवार को पंजीकरण के बाद ही साफ हो सकेगी। 

loksabha election banner

पांच से नौ फरवरी के बीच ये मेहमान लखनऊ में रहेंगे। पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि मेहमानों की तरफ से पर्यटन स्थलों में घूमने की इच्छा जताई गई। इसमें लखनऊ तो है ही, बनारस, प्रयागराज और सीतापुर का नैमिषारण्य भी शामिल हैं। अयोध्या जाने वाले मेहमान कुछ अधिक हैं। इन मेहमानों ने अभी मेल कर ऐसी इच्छा जताई है। पर्यटन विभाग सैर कराने के लिए इन मेहमानों से पंजीकरण कराएगा, तब पता चलेगा कि कौन मेहमान कहां की सैर करना चाहते हैं। विभाग ने बसों को रिजर्व कर रखा है।

यह भी पढ़ें  : Defence Expo 2020: अचूक हथियारों की धमक दिखाएगा भारत, इन पर खास नजर

यह हैं ठहरने के इंतजाम 

लखनऊ में मेहमानों के लिए होटलों में दो हजार कमरे बुक किए गए हैं। पहले 17 सौ कमरों की बुकिंग कराई गई थी, लेकिन एक सप्ताह के दौरान तीन सौ देशी-विदेशी मेहमानों की संख्या बढ़ गई है। वृदांवन कॉलोनी सेक्टर-15 में टेंट सिटी बसाई गई है। इसमें 50 सुपर डीलक्स और दो सौ डीलक्स सुइट हैं।

विदेशियों को भा रही टेंट सिटी

विदेशी मेहमानों के लिए शहीद पथ किनारे बसाई गई टेंट सिटी में 300 सुपर डीलक्स टेंट विदेशी पर्यटकों को खूब भा रहे हैं। पांच सितारा सुविधाओं से युक्त टेंटों में लजीज व्यंजन और गीत-संगीत का मेहमान पूरा आनंद ले रहे हैं।  टेंट सिटी के मुख्य मार्ग का नाम परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे के नाम रखा गया है। इसके साथ ही भारत की सैन्य क्षमता को प्रदर्शित करती पृथ्वी, अग्नि, ब्रह्मोस सहित अन्य सैन्य उपकरण के नाम टेंट सिटी के गलियों को दिए गए है। टेंट सिटी में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, कोरिया, वियतनाम, सहित अन्य कई देशों से लगभग 200 आर्मी ऑफिसर्स, हाई कमिश्नर व अन्य मेहमान रात तक पहुंच चुके थे। मेहमानों के लिए रिसेप्शन से लेकर टेंट तक बाकायदा ई रिक्शा चलाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें  : Defence Expo 2020: यहां देखें मेक इन इंडिया की ताकत, पांच जोन में बांटी गई सुरक्षा-ये रहा कार्यक्रमों का शेड्यूल

लखनवी कबाब का स्वाद लेंगे विदेशी मेहमान

टेंट सिटी में ठहरने वाले विदेशी मेहमान रात के खाने में शाकाहारी पनीर, दाल, सूप व्यंजनों के साथ ही लखनऊ के लजीज अवधी कबाब, चिकन मलाई टिक्का, शामी कबाब, बिरयानी के साथ काकोरी कबाब का भी स्वाद लेंगे। 

 

चौबीस घंटे रहेंगे डॉक्टर

टेंट सिटी में डॉक्टरों की पूरी टीम लगाई गई है। सिटी के अंदर हॉस्पिटल बनाया गया है जिसमें एक दर्जन डॉक्टर व स्टाफ को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें  : Defense Expo : सेवन स्टार से भी खास हैं टेंट सिटी के स्विस कॉटेज, तस्‍वीरों में देख‍िए खूब‍ियां

रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

टेंट सिटी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बाकायदा स्टेज बनाया गया है व स्टेज के बाहर ही दाहिने तरह खाने का हैंगर लगाया गया है। यहां प्रतिदिन कल्चरल प्रोग्राम होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.