Move to Jagran APP

सर्दी में भी होंठ बने रहेंगे नर्म-मुलायम, अपनाने होंगे ये तरीके

सर्दी में खुश्क हवाएं भी नहीं पहुंचा पाएंगी होंठों को नुकसान। कुछ आसान उपायों से बनी रहेगी गुलाबी रंगत।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 08:24 PM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 08:23 AM (IST)
सर्दी में भी होंठ बने रहेंगे नर्म-मुलायम, अपनाने होंगे ये तरीके
सर्दी में भी होंठ बने रहेंगे नर्म-मुलायम, अपनाने होंगे ये तरीके

लखनऊ, जेएनएन। ओंठ सिर्फ मुस्कान नहीं हमारे व्यक्तित्व में भी निखार लाते हैं। नर्म और गुलाबी ओंठ खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। सर्दी में खुश्क हवाओं से हमारी त्वचा के साथ-साथ होंठों की नमी भी खत्म हो जाती है। इससे होंठ फटने लगते हैं। कभी-कभी इनमें खून भी आने लगता है। ऐसे में कुछ आसान उपायों से आप अपने होंठों का खास ख्याल रख सकते हैं।  

prime article banner

ये अपना सकते हैं तरीके 

  • गुलाब की भीगी पंखुडिय़ों को होंठों पर कुछ देर तक नियमित मलें। इससे होंठों में प्राकृतिक गुलाबी आभा रहेगी। गुलाब की पत्तियां पीसकर उसमें मलाई मिलाकर भी होंठों पर लगा सकते हैं। 
  • होंठों की त्वचा खुरदरी हो गई हो तो रात को सोने से पहले चेहरे को धोकर होंठों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद होंठों पर क्रीम, मलाई, मक्खन या देशी घी हल्के हाथों से कुछ देर मलें। 
  • सर्दियों में रात को सोते समय पेट्रोलियम जेली या एंटीसेप्टिक क्रीम या शहद लगाकर सोएं। इससे होंठ फटेंगे नहीं।  

देशी उपाय हमेशा हिट 

रात में सोने से पहले नाभि में देशी घी, सरसों का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं। अंगुली में थोड़ा सा देशी लेकर होंठ पर हल्के हाथ से मसाज करें। इससे रक्त संचार बढ़ेगा और होंठों के फटने की समस्या दूर होगी।  

आहार में करें शामिल

दैनिक आहार में हरी सब्जी, दूध, घी, मक्खन, ताजे फल और जूस लें। 

ये बिल्कुल न करें

  • कभी भी दो-तीन प्रकार की लिपस्टिक मिलाकर होंठों पर न लगाएं। लिपस्टिक को जोर से रगड़कर न उतारें। 
  • होंठों पर बार-बार जीभ न फेरें। 
  • धूमपान करने से होंठ अपनी प्राकृतिक सुंदरता व कोमलता खो देते हैं। 
  • दांतों से नाखून चबाने की आदत होंठों को नुकसान पहुंचाती है। 
  • होंठों पर ज्यादा समय तक लिपस्टिक लगाए रखने से भी इसकी प्राकृतिक सुंदरता खत्म हो जाती है। 
  • दूसरों के द्वारा इस्तेमाल की गई लिपस्टिक या लिपस्टिक ब्रश का इस्तेमाल न करें। इससे संक्रमण का खतरा रहता है। 

होंठों की सफाई के लिए 

लिपस्टिक साफ करने के लिए रुई में थोड़ा सा क्लिंजिंग मिल्क लगाकर होंठों को धीरे-धीरे साफ करें। फिर थोड़ी सी दूध की मलाई में नींबू का रस मिलाकर होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

ब्यूटी एक्सपर्ट आरती चड्ढा का कहना है कि सर्दियों में तापमान कम होने की वजह से प्यास कम लगती है। बावजूद इसके आपको लगातार पानी पीते रहना चाहिए ताकि होंठों की नमी बरकरार रहे। कोई भी कॉस्मेटिक या सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अच्छी गुणवत्ता का और अजमाया हुआ ही खरीदें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.