Move to Jagran APP

कहीं आपके घर भी तो नहीं पहुंच रहा घटतौली वाला सिलिंडर, डिलीवरी लेते समय बरतें ये सतर्कता

तमाम दावों के बावजूद राजधानी में बड़े पैमाने पर अवैध रीफिलिंग का चल रहा खेल। मोहनलालगंज में दो एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की संस्तुति।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Aug 2018 12:50 PM (IST)Updated: Fri, 10 Aug 2018 12:57 PM (IST)
कहीं आपके घर भी तो नहीं पहुंच रहा घटतौली वाला सिलिंडर, डिलीवरी लेते समय बरतें ये सतर्कता
कहीं आपके घर भी तो नहीं पहुंच रहा घटतौली वाला सिलिंडर, डिलीवरी लेते समय बरतें ये सतर्कता

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। गैस सिलिंडर की डिलीवरी लेते समय सतर्कता बरतें। हो सकता है आपके घर भी कम वजन वाला सिलिंडर पहुंचा हो। राजधानी में अवैध रीफिलिंग के कारोबार में कई एजेंसियों की मिली भगत सामने आ रही है। चौबीस घंटे में ही पांच एजेंसियों के खिलाफ एफआइआर की संस्तुति की गई है। मोहनलालगंज में दो एजेंसियों के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। राजधानी में तमाम दावों के बावजूद रीफिलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मोहनलालगंज में 50 से अधिक सिलिंडरों की बरामदगी से साफ है कि बड़े पैमाने पर रीफिलिंग का ोल चल रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी आमिर खान का कहना है कि जिन भी एजेंसियों की संलिप्तता सामने आ रही है उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

loksabha election banner

क्या करें उपभोक्ता ?

- सिलिंडर लेते समय हॉकर से तौल कराएं

- सिलिंडर की सील को सही तरीके से चेक करें

- सील में गड़बड़ी पर सिलिंडर कतई न लें

- गैस कम होने पर बुक पर दर्ज नंबर पर शिकायत करें

एफआइआर तमाम, कार्रवाई शून्य :

बीते एक साल में ही गैस रीफिलिंग और कालाबाजारी के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बावजूद इसके एक भी गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। यह आकड़े बता रहे हैं कि राजधानी में रीफिलिंग का जो कारोबार चल रहा है उसके पीछे जहां एजेंसी संचालकों की मुनाफोखारी है वहीं जि मेदार अफसरों की मिली भगत भी नजर आ रही है। कब कहां पकड़ी गई रीफिलिंग :

तिथि-थाना-मुकदमा संख्या

- 30 अगस्त बाजार खाला-0399

- 28 दिसंबर आलमबाग-438

- 29 दिसंबर पीजीआई-0001

- नौ जनवरी इंदिरानगर-मुअसं 0010

- 20 जनवरी कृष्णानगर-0035

- 13 फरवरी गाजीपुर-मुअसं 0106

- 26 फर. तालकटोरा-मुअसं 0074

- एक अप्रैल हसनगंज-मुअसं 0245

- सात अप्रैल वि ाूति ांड-मुअसं 0208

-11 जून आशियाना-मुअसं 0296

- 12 जून कैसरबाग-मुअसं :0184

- 23 जून पारा-मुअसं 0356

- 27 जून बाजार खाला-मुअसं :0259

- 11 जुलाई गाजीपुर-मुअसं 0531

- 14 जुलाई गोमतीनगर-मुअसं 0975


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.