Move to Jagran APP

बलरामपुर में हादसों से भरा रहा शुक्रवार, पांच की मौत- 21 हुए घायल

बलरामपुर में एक दिन चार हादसे उतरौला मार्ग स्थित बरवलिया गांव के पास पल्टी जीप। मृतकों में एक गोंडा के इटियाथोक का है निवासी।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 14 Feb 2020 07:34 PM (IST)Updated: Fri, 14 Feb 2020 07:34 PM (IST)
बलरामपुर में हादसों से भरा रहा शुक्रवार, पांच की मौत- 21 हुए घायल
बलरामपुर में हादसों से भरा रहा शुक्रवार, पांच की मौत- 21 हुए घायल

बलरामपुर, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर में शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 21 से अधिक लोग घायल हो गए। पांच घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से हादसे की जानकारी ली। 

loksabha election banner

पहला हादसा:  ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर पलटी, एक अज्ञात युवक की मौत; कई घायल 

दरअसल, शुक्रवार की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर-उतरौला मार्ग स्थित बरवलिया गांव के पास कुत्ते को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर पलट गई। जीप पलटते हुए खाई में जा गिरी। जीप में सवार भानू प्रताप श्रीवास्तव निवासी इटियाथोक जिला गोंडा, दुर्गेश श्रीवास्तव निवासी बिजलीपुर कोतवाली नगर बलरामपुर व एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। जबकि जीप में सवार शैरुन्निशा निवासी बेलागांव इटियाथोक गोंडा, राजन निवासी बलरामपुर, रामसागर निवासी रेहराबाजार, सुरेंद्र निवासी रेहरा बाजार, सीमा निवासिनी उतरौला, एनुलहक निवासी इटियाथोक गोंडा, मंजू देवी निवासिनी उतरौला, अब्दुल यासीन, कृष्णा देवी निवासिनी सिरसिया बहराइच, बोबी निवासी दरगाह बहराइच, खतीजा निवासिनी उतरौला, अरशद अली निवासी उतरौला, लक्ष्मी, सुमन निवासिनी दरगाह बहराइच व एक अज्ञात घायल हो गए। बताया जाता है कि बलरामपुर वीर विनय चौराहे से जीप में सवारियां बैठाकर उतरौला जा रहे थे। रास्ते में जीप के सामने कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित हो गई। सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से जीप भिड़कर पलट गई। जीप पर क्षमता से अधिक सवारी बैठी थी। पुलिस ने घायलों के परिवारजन को सूचना भेज दी है। साथ ही शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। चालक फरार हो गया। 

दूसरा हादसा : डीसीएम से कार टकराई 

वहीं, दूसरी तरफ नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा मार्ग स्थित भगवतीगंज बाजार में डीसीएम से कार टकरा गई। जिसमें कार चालक मुहम्मद आजम निवासी पुरैनिया तालाब घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

तीसरा हादसा : जीप व क्वालिस की आमने-सामने भिड़त 

उधर, कोतवाली देहात क्षेत्र के बेलहा मोड़ स्थित रामपुर गांव के पास जीप व क्वालिस की आमने-सामने भिड़त हो गई। जिसमें फेरई, सुखदेख, चंद्र प्रकाश, अखिलेश व गुलाब हसन घायल हो गए। सभी का इलाज जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। 

चौथा हादसा : बाइक व साइकिल सवार की टक्‍कर 

वहीं, पचपेड़वा थाना क्षेत्र के जूड़ीकुइया तालाब के पास बाइक व साइकिल सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें साइकिल सवार फिरोज की मौत हो गई। बाइक सवार मेराज घायल हो गया।    

मौसम ने ली करवट 

मौसम के करवट लेने से घना कोहरा छाया रहा। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर आवागमन करते दिखे। बीते 20 दिनों से निकल रही धूप से लोग समझ रहे थे कि ठंड खत्म हो चुकी है, लेकिन अचानक मौसम बदलने से लोगों के कयास धरा रह गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.