Move to Jagran APP

पहले खूब डराया, फिर छह घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट; बुजुर्ग ने FD तुड़वाकर ट्रांसफर कर दी मेहनत की कमाई

लखनऊ में एक बुजुर्ग को जालसाजों ने डराया-धमकाया और फिर मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाज ने कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है और मनी लांड्रिंग की गई है। पीड़ित ने अपनी एफडी तक तुड़वा दी। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

By ayushman pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:34 PM (IST)
Hero Image
बुजुर्ग को छह घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 13 लाख - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। फर्जीवाड़े में शामिल होने का आरोप लगा जालसाजों ने बुजुर्ग को पहले डराया। फिर मुंबई पुलिस का अधिकारी बन बुजुर्ग को छह घंटे डिजिटल अरेस्ट कर जांच के नाम पर 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आलमबाग के अर्जुननगर निवासी सुब्रतो बनर्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक फोन आया।

फोनकर्ता ने बताया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक घाटकोपर में एक खाता खोला गया है, जिससे मनी लांड्रिंग की गई है। मामले में मुंबई पुलिस को आपसे पूछताछ करनी है। पीड़ित ने बोला कि उन्होंने कोई खाता केनरा बैंक में नहीं खोला है। इसपर जालसाज ने कहा कि आपको जो बात करनी है, मुंबई पुलिस से कीजिएगा। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से वाट्सएप पर वीडियो काल आई।

पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग को डराया

फोन पर वर्दी पहने शख्स ने पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें डराया धमकाया। बोला कि आप चुपचाप कैमरे के सामने बैठे रहिए। अन्यथा आप पर मुकदमा चलाया जाएगा। इस दौरान आप किसी से भी संपर्क नहीं करेंगे। वरना आपको अरेस्ट करने के लिए टीम लखनऊ भेजनी पड़ेगी। इसके बाद जालसाज ने आधार कार्ड की कापी, जन्म प्रमाण पत्र, परिवार के सदस्य और सभी के अकाउंट की डिटेल ली।

फिर कहा कि आपके खाते की जांच करनी होगी। अगर सब कुछ सही है तो रुपये वापस कर दिए जाएंगे। लिहाजा तत्काल बैंक जाकर रुपये ट्रांसफर कीजिए। सुब्रतो डरे सहमे बैंक पहुंचे और एफडी तोड़कर 13 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। डिमांड बढ़ने पर पीड़ित का माथा ठनका। परिवार को सारी बात बताई तो ठगी का पता चला। पीड़ित सुब्रतो बनर्जी ने साइबर थाने में धोखाधड़ी और आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।

साइबर जालसाजों ने दस के खाते से पार की रकम

लखनऊ: शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने का लालच देकर दस लोगों से 2.17 करोड़ रुपये की ठगी की गई। साइबर जालसाजों ने टेलीग्राम और वाट्सएप के जरिए डाक्टर और बुजुर्ग समेत सभी पीड़ितों को फंसाया। सभी पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

इंदिरानगर सी-ब्लाक निवासी डा. बृजरानी पांडेय ने बताया कि टेलीग्राम ग्रुप पर गोल्ड और डायमंड बिडिंग पर मुनाफे का झांसा देकर 30.12 लाख रुपये ऐंठ लिए। मुनाफा तीन गुना दिखने पर पीड़िता ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो 50 प्रतिशत मांगा गया। इन्कार करने पर उन्हें ब्लाक कर दिया।

इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 पटेलनगर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। जाल में फंसाकर दिनेश से 25 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। वहीं, कानपुर रोड एलडीए कालोनी निवासी 63 वर्षीय डा. योगेश चंद्र मिश्र ने बताया कि उन्हें मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट ग्रुप पर जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेडिंग के नाम पर 32.29 लाख रुपये हड़प लिए।

उधर, कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा निवासी 69 वर्षीय राम अचल तिवारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को उन्होंने गूगल पर यूनियन बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। इसके कुछ ही देर बाद एक काल आई और बातों में फंसाकर 12.96 लाख रुपये पार कर दिए।

इसके अलावा गाजीपुर के रवीन्द्रपल्ली निवासी डा. विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि जालसाज ने स्टाक ट्रेडिंग पर निवेश का झांसा देकर 7,70,912 रुपये ऐंठ लिए। वहीं, फैजुल्लागंज स्थित श्याम विहार कालोनी निवासी गिरजाशंकर यादव ने बताया कि उन्हें एक ग्रुप में जोड़कर निवेश का लालच देकर 10.60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।

उधर, महानगर स्थित ई-पार्क निवासी हरगुन सिंह सेठी ने बताया कि विनबज्ज कंपनी कर्मी बनकर जालसाज ने निवेश पर मुनाफे का आश्वासन देकर 10.49 लाख रुपये ठग लिए। इसके अलावा सआदतगंज के नौबस्ता निवासी प्रवीण सोनकर ने बताया कि स्टाक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर उनसे 25.12 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।

वहीं, इंदिरानगर निवासी मो. मकसूद अहमद ने बताया कि ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजों ने उनसे 20 बार में 38.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। अमाउंट प्राफिट एक करोड़ दिखने पर पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उन्हें ब्लाक कर दिया गया। उधर, विवेक खंड निवासी मो. कामिल ने बताया कि राउंड-पे साफ्टवेयर दिखाकर मुनाफे के नाम पर 24.48 लाख रुपये ऐंठ लिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।