पहले खूब डराया, फिर छह घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट; बुजुर्ग ने FD तुड़वाकर ट्रांसफर कर दी मेहनत की कमाई
लखनऊ में एक बुजुर्ग को जालसाजों ने डराया-धमकाया और फिर मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाज ने कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है और मनी लांड्रिंग की गई है। पीड़ित ने अपनी एफडी तक तुड़वा दी। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग को डराया
साइबर जालसाजों ने दस के खाते से पार की रकम
लखनऊ: शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने का लालच देकर दस लोगों से 2.17 करोड़ रुपये की ठगी की गई। साइबर जालसाजों ने टेलीग्राम और वाट्सएप के जरिए डाक्टर और बुजुर्ग समेत सभी पीड़ितों को फंसाया। सभी पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।इंदिरानगर सी-ब्लाक निवासी डा. बृजरानी पांडेय ने बताया कि टेलीग्राम ग्रुप पर गोल्ड और डायमंड बिडिंग पर मुनाफे का झांसा देकर 30.12 लाख रुपये ऐंठ लिए। मुनाफा तीन गुना दिखने पर पीड़िता ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो 50 प्रतिशत मांगा गया। इन्कार करने पर उन्हें ब्लाक कर दिया।
इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 पटेलनगर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। जाल में फंसाकर दिनेश से 25 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। वहीं, कानपुर रोड एलडीए कालोनी निवासी 63 वर्षीय डा. योगेश चंद्र मिश्र ने बताया कि उन्हें मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट ग्रुप पर जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेडिंग के नाम पर 32.29 लाख रुपये हड़प लिए।
उधर, कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा निवासी 69 वर्षीय राम अचल तिवारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को उन्होंने गूगल पर यूनियन बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। इसके कुछ ही देर बाद एक काल आई और बातों में फंसाकर 12.96 लाख रुपये पार कर दिए।इसके अलावा गाजीपुर के रवीन्द्रपल्ली निवासी डा. विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि जालसाज ने स्टाक ट्रेडिंग पर निवेश का झांसा देकर 7,70,912 रुपये ऐंठ लिए। वहीं, फैजुल्लागंज स्थित श्याम विहार कालोनी निवासी गिरजाशंकर यादव ने बताया कि उन्हें एक ग्रुप में जोड़कर निवेश का लालच देकर 10.60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
उधर, महानगर स्थित ई-पार्क निवासी हरगुन सिंह सेठी ने बताया कि विनबज्ज कंपनी कर्मी बनकर जालसाज ने निवेश पर मुनाफे का आश्वासन देकर 10.49 लाख रुपये ठग लिए। इसके अलावा सआदतगंज के नौबस्ता निवासी प्रवीण सोनकर ने बताया कि स्टाक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर उनसे 25.12 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।वहीं, इंदिरानगर निवासी मो. मकसूद अहमद ने बताया कि ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजों ने उनसे 20 बार में 38.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। अमाउंट प्राफिट एक करोड़ दिखने पर पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उन्हें ब्लाक कर दिया गया। उधर, विवेक खंड निवासी मो. कामिल ने बताया कि राउंड-पे साफ्टवेयर दिखाकर मुनाफे के नाम पर 24.48 लाख रुपये ऐंठ लिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।