Move to Jagran APP

CAA Protest : मदेयगंज पुलिस चौकी में आगजनी में 400 के खिलाफ FIR, दस गिरफ्तार Lucknow news

हसनगंज में हुईं तीन एफआइआर। ग्यारह नामजद पर इंस्पेक्टर हसनगंज पीएसी के दलनायक और फायर सर्विस के चालकों ने दर्ज कराई एफआइआर।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 08:53 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 08:59 AM (IST)
CAA Protest : मदेयगंज पुलिस चौकी में आगजनी में 400 के खिलाफ FIR, दस गिरफ्तार Lucknow news
CAA Protest : मदेयगंज पुलिस चौकी में आगजनी में 400 के खिलाफ FIR, दस गिरफ्तार Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। मदेयगंज पुलिस चौकी में आगजनी, पुलिसकर्मियों पर हमला, तोडफ़ोड़ व जाम लगाकर पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ हसनगंज पुलिस ने तीन एफआइआर दर्ज कराई हैं।

loksabha election banner

इंस्पेक्टर हसनगंज, पीएसी के उत्तम दलनायक और चौक फायर स्टेशन के चालकों की ओर से 11 नामजद समेत करीब चार सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हसनगंज पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जाम लगाकर आवागमन बाधित कर रहे थे उपद्रवी

इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा की ओर से दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया है कि पक्का पुल से मदेयगंज चौकी के बीच जाम लगाकर आरोपितों ने आवागमन बाधित कर दिया था। आरोपित गाडिय़ों में आगजनी कर रहे थे और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पथराव किया। इंस्पेक्टर ने बाबा का पुरवा निवासी ओसामा सिद्दीकी और उसके 10 अन्य साथियों के खिलाफ नामजद और 150 से 200 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआइआर कराई है।

पुलिस चौकी जाते समय पीएसी की गाड़ी पर किया पथराव

37वीं वाहिनी पीएसी के दलनायक राजनारायण उत्तम का आरोप है कि खदरा पुलिस चौकी की ओर से जाते समय डालीगंज पुल से थोड़ी दूरी पर आरोपितों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और आरक्षी रामआसरे घायल हो गए। पुलिस बल के आने के बाद आरोपित वहां से भागे। पीडि़त ने 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अग्निशमन विभाग के चालक ने सौ पर कराई एफआइआर

इसके अलावा चौक फायर स्टेशन के चालक राजकिशोर सिंह ने सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मदेयगंज पुलिस चौकी में आगजनी की सूचना पर वह एफएसओ जितेंद्र कुमार के साथ जा रहे थे। इसी बीच शिया पीजी कॉलेज के आगे प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया। इसमें वह घायल हो गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने उपद्रव फैलाने के आरोप में क्षेत्र के बाबा का पुरवा निवासी ओसामा सिद्दीकी, इरादतनगर निवासी समद अनवर, लोध पुरवा निवासी मोहम्मद हासिम, आदर्श नगर आलमबाग निवासी मनोज खत्री, बाहपुर ठाकुरगंज निवासी धर्मवीर सिंह, औरास उन्नाव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह, जानकीपुरम निवासी मोहम्मद कलीम, अतरौली हरदोई निवासी अनूप, खदरा निवासी कलीम, मदेयगंज निवासी मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

परिवर्तन चौक पर आगजनी में 34 गिरफ्तार

परिवर्तन चौक पर गाडिय़ों में आग लगाने, पुलिस पर हमला करने और सरकारी संपत्ति का नुकसान करने के आरोप में हजरतगंज पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज धीरेंद्र कुमार कुशवाहा की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि शमीन अहमद और उसके साथियों ने प्रदर्शन के दौरान परिवर्तन चौक पर जाम लगा दिया। इसके बाद गाडिय़ों में आगजनी की और पथराव किया।

पुलिस ने पड़ताल के दौरान सतरिख रोड चिनहट निवासी शमीन अहमद और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में फैजना, जैद, शैफुल, ताबिस बेद, डॉ. पवन राव अंबेडकर, मोहम्मद शानू, फैज अहमद, शारिक, अदनान, नसीम, हफीज, इरशाद अहमद, सैय्यद फहद, फैजल, फैज अहमद, शाह फैज, साजिद अली, हमजा हुसैन, आतिफ शेख, अली अहमद, पुलकित, शोएब, मोहम्मद आजम, मोहम्मद एजाज, सैय्यद वसीम, रेहान खान और सदफ जाफर समेत अन्य शामिल हैं। ङ्क्षहसा में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दावा है कि उपद्रवियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.