Move to Jagran APP

800 करोड़ खर्च कर रोकी जाएगी 19 जिलों में बिजली चोरी Lucknow News

प्रदेश के 19 जिलों में एरियर बंच कंडक्टर के माध्‍यम से रोकी जाएगी बिजली चोरी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 01 Sep 2019 03:02 PM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2019 03:02 PM (IST)
800 करोड़ खर्च कर रोकी जाएगी 19 जिलों में बिजली चोरी Lucknow News
800 करोड़ खर्च कर रोकी जाएगी 19 जिलों में बिजली चोरी Lucknow News

लखनऊ [अंशू दीक्षित]। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए महकमे ने कमर कस ली है। एक बार व्यवस्था ठीक करने के बाद हर उपभोक्ता से बिल लिया जाएगा। इसी क्रम में मध्यांचल के लाइन लॉस वाले फीडरों को चिह्न्ति करके एरियर बंच कंडक्टर (एबीसी) का जाल बिछाया जाएगा। उद्देश्य होगा कि कटिया पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। इसके मद्देनजर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों में 21,248 किमी केबल का जाल बिछाया जाएगा। इसमें करीब आठ सौ करोड़ खर्च किया जाएगा।

prime article banner

अक्टूबर माह से इस काम को शुरू कर दिया जाएगा। काम शुरू होने के 18 महीने के भीतर इस लक्ष्य को हर हाल में निजी फर्म को पूरा करना होगा। इसमें लखनऊ में ग्रामीण क्षेत्र को लिया गया है। लाइन लॉस के मामले में सेस प्रथम से लेकर तृतीय, बीकेटी, चिनहट, मोहनलालगंज जैसे डिवीजन में बिजली व्यवस्था काफी खराब है।

पांच जिलों का बना क्लस्टर: उन्नीस जिलों में काम करने के लिए पांच-पांच जिलों का क्लस्टर बनाया गया है। पांच कंपनियों ने मध्यांचल में काम करने के लिए आवेदन किया है। तकनीकी बिड के आकलन के बाद फाइनेंशियल और फिर एल वन को काम की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। अक्टूबर तक काम आवंटित करने का प्रयास है।

इस तरह किमी में बिछेगा तारों का जाल

  • जिला-तार
  • बरेली-960
  • बदायूं-1,029
  • लखनऊ-1126
  • उन्नाव-1229
  • शाहजहांपुर-1411
  • पीलीभीत-1833
  • जिला-तार
  • सुलतानपुर-844
  • अमेठी-539
  • श्रवस्ती-369
  • बलरामपुर-1178
  • खीरी-1674
  • सीतापुर-1832
  • जिला-तार
  • हरदोई-1262
  • फैजाबाद-1073
  • बाराबंकी-940
  • गोंडा-605
  • रायबरेली-1132
  • अंबेडकर नगर-554
  • बहराइच-1660

जल्‍द से जल्‍द रूकेगी चोरी 

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी संजय गोयल कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है। प्रयास है कि 18 माह में बिजली चोरी रोकी जाए। लाइन लॉस वाले फीडर लिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.