Move to Jagran APP

HPPL के तीन पूर्व निदेशकों से जल्द पूछताछ करेगा ED, नोएडा के लोटस-300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों से ठगी का मामला

ईडी नोएडा के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में एचपीपीएल के तीन पूर्व निदेशकों से भी पूछताछ की तैयारी कर रहा है। जल्द तीनों को इसी सप्ताह नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा। तीनों से नोएडा अथॉरिटी से लीज पर ली गई जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचे जाने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ईडी ने मामले में पूर्व आइएएस मोहिंदर सिंह को दोबारा तलब किया है।

By Alok Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 01 Oct 2024 09:06 AM (IST)
Hero Image
ईडी ने मामले में पूर्व आइएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह को दोबारा क‍िया तलब।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (एचपीपीएल) के तीन पूर्व निदेशकों से भी पूछताछ की तैयारी कर रहा है। जल्द तीनों को इसी सप्ताह नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा। तीनों से नोएडा अथॉरिटी से लीज पर ली गई जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचे जाने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ईडी ने मामले में पांच अक्टूबर को पूर्व आइएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह को दोबारा तलब किया है।

एचपीपीएल ने लोटस-300 परियोजना के तहत नोएडा अथॉरिटी से वर्ष 2010-11 में भूमि ली थी। भूमि की लीज कंपनी के तत्कालीन प्रमोटर/निदेशक रहे निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी व विदुर भारद्वाज के नाम हुई थी। आरोप है कि निवेशकों से जुटाई गई रकम से 190 करोड़ रुपये दूसरी कंपनियों में डायवर्ट कर हड़प लिए गए थे। इसके अलावा जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचकर लगभग 236 करोड़ रुपये हड़पे गए थे।

सूत्रों का कहना है कि जमीन पहले थ्री-सी डेवलपर्स के नाम की गई थी। इसके बाद जमीन एक कांग्रेस नेता के करीबी प्रतीक समूह को बेची गई थी। ईडी इसे लेकर भी जांच कर रहा है। जमीन बेचकर हासिल रकम का निवेश कहां किया गया था। इसकी भी पड़ताल होगी। ईडी निवेशकों के 426 करोड़ रुपये हड़पे जाने के मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहा है।

मोहिंदर सिंह को पूछताछ के लिए फ‍िर बुलाया

ईडी ने 17 व 18 सितंबर को एचपीपीएल व क्लाउड नाइन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी व विदुर भारद्वाज के ठिकानों पर भी छानबीन की थी। चंडीगढ़ में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे मोहिंदर सिंह के आवास पर भी छापा मारा गया था। ईडी ने 25 सितंबर को मोहिंदर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था पर वह सामने नहीं आए थे। इसके बाद उन्हें दोबारा नोटिस देकर पांच अक्टूबर को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: RTI मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड की बढ़ीं मुश्किलें, बहराइच दरगाह को लेकर आयोग ने जमकर लगाई फटकार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें