Move to Jagran APP

Mukhtar Ansari ED Raid: मुख्तार के ठिकानों पर छापे में ईडी के हाथ लगी अहम जानकारियां, खंगाले संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज

Mukhtar Ansari ED Raid ईडी की अलग-अलग टीमों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ गुरुवार तड़के ही मुख्तार अंसारी व उसके कुछ करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ में ईडी ने डालीबाग स्थित ग्रैंडियर अपार्टमेंट में छापा मारा।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 11:26 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 11:27 PM (IST)
Mukhtar Ansari ED Raid: मुख्तार के ठिकानों पर छापे में ईडी के हाथ लगी अहम जानकारियां, खंगाले संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज
Mukhtar Ansari ED Raid: मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर ईडी का छापा।

Mukhtar Ansari ED Raid: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी से रविवार को पूछताछ के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।

loksabha election banner

ईडी की टीमों ने मुख्तार अंसारी व उसके करीबियों के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर व मऊ स्थित 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी में ईडी अधिकारियों के हाथ कई संपत्तियों के दस्तावेज व अन्य अहम जानकारियां लगी हैं। देर रात तक ईडी की छापेमारी जारी थी।

ईडी की अलग-अलग टीमों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ गुरुवार तड़के ही मुख्तार अंसारी व उसके कुछ करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ में ईडी ने डालीबाग स्थित ग्रैंडियर अपार्टमेंट में छापा मारा, जहां पूर्व में कौमी एकता दल का कार्यालय था। यहां मुख्तार के कई करीबियों ने फ्लैट भी ले रखे हैं।

लखनऊ में ही हुसैनगंज क्षेत्र स्थित एफआइ टावर में मुख्तार के एक करीबी के फ्लैट पर भी छापा मारा गया। इसके अलावा गाजीपुर में सुबह लगभग पांच बजे ईडी के प्रयागराज स्थित कार्यालय की टीमों ने एक साथ मिश्र बाजार स्थित आभूषण कारोबारी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल्स के संचालक मुश्ताक खां, रौजा निवासी व्यवसायी गणेश दत्त मिश्र के आवास के अलावा मुख्तार अंसारी के भाई व सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर के किसी सदस्य को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

ईडी ने किसी को बाहर से भीतर भी नहीं आने दिया। इस दौरान ईडी ने घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ ही संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने ग्लोरीज लैंड डेवलपर्स, विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी, अंसारी कंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज समेत अन्य कंपनियों से जुड़े कागजात खंगाले।

बैंक खातों में हुए लेनदेन के साथ ही खरीदी गईं संपत्तियों का ब्योरा जुटाया। उल्लेखनीय है कि छापेमारी से पहले ईडी ने रविवार को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से लंबी पूछताछ की थी। ईडी ने इससे पूर्व नवंबर, 2021 में भी बांदा जेल में मुख्तार से पूछताछ की थी। ईडी के प्रयागराज स्थित कार्यालय में मुख्तार अंसारी के विरुद्ध मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

उधर गाजीपुर में स्थानीय पुलिस पर मुख्तार अंसारी के परिवार के प्रभाव को देखते हुए ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में की। ईडी की टीम ने सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित आवास के अलावा गणेशदत्त मिश्रा के गाजीपुर में रजदेपुर देहाती, मुमताज खान के टाउनहाल और सराफ विक्रम अग्रहरि के मिश्रबाजार स्थित आवास पर एक साथ तड़के चार बजे छापेमारी की, जो शाम तक जारी रही।

कभी अंसारी बंधुओं के करीबी रहे विक्रम अग्रहरि अब भाजपा से जुड़े हैं। बांदा की जेल में बंद मुख्तार के खिलाफ 49 आपराधिक मामले हैं और उसकी व उसके गिरोह की काली कमाई की ईडी पहले से जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान मुहम्मदाबाद में सांसद के आवास (फाटक) में अफजाल और उनका विधायक भतीजा सुहेब अंसारी मौजूद थे।

इसी घर में मुख्तार का परिवार, उसका सबसे बड़ा भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और उनका विधायक पुत्र सुहैब अंसारी का परिवार रहता है। जिला प्रशासन ने बीते 24 जुलाई को अफजाल की 14.90 करोड़ रुपये कीमत की चार जमीनें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की थी।

अफजाल 2019 में गाजीपुर लोकसभा सीट पर भाजपा नेता मनोज सिन्हा को हराकर दूसरी बार सांसद बने थे। वह मुहम्मदाबाद विधानसभा से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.