Move to Jagran APP

डीआरएम ने यात्रियों संग गोमती एक्सप्रेस में किया सफर

ट्रेन की बदहाली देख भड़के, यात्रियों ने की लेट लतीफी और गुंडई की शिकायत जागरण संव

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Jul 2018 07:31 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 07:31 PM (IST)
डीआरएम ने यात्रियों संग गोमती एक्सप्रेस में किया सफर
डीआरएम ने यात्रियों संग गोमती एक्सप्रेस में किया सफर

ट्रेन की बदहाली देख भड़के, यात्रियों ने की लेट लतीफी और गुंडई की शिकायत

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, लखनऊ : वाई-फाई सुविधा वाली देश की पहली चेयरकार ट्रेन गोमती एक्सप्रेस की बदहाली देख डीआरएम सतीश कुमार भी हैरान हो गए। इसकी एसी बोगी में लगी कॉफी मशीन भी चोरी हो गई। सेकेंड सीटिंग क्लास बोगी की सीटों की रैक्सिन फट गई है और पीछे सामान रखने वाले बॉक्स टूट गए हैं। बाथरूम में लगी महंगी टोटिया गायब हो चुकी हैं। डस्टबिन तक गायब हो गए हैं। बदहाली के साथ ही यात्रियों ने इस ट्रेन की लेट लतीफी की भी शिकायत की। डीआरएम ने शनिवार को अचानक इस ट्रेन में कानपुर तक यात्रियों के साथ यात्रा की और उनका फीडबैक भी लिया। यात्रियों ने ट्रेन में बेटिकट चलने वाले यात्रियों के बारे में भी बताया।

ट्रेनों की हालत, यात्रियों की समस्याएं और रेलवे की कार्यप्रणाली का जायजा लेने के लिए डीआरएम शनिवार सुबह छह बजे गोमती एक्सप्रेस में सवार हुए। उनके साथ सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल और सीनियर डीएमई कौस्तूभ मणि भी मौजूद थे। डीआरएम ने अधिकारियों को गोमती एक्सप्रेस में टोटिया लगाने व अन्य कार्य जल्द करने के निर्देश दिए। डीआरएम सतीश कुमार ने ट्रेन की सभी 24 बोगियों का निरीक्षण किया। यात्रियों ने डीआरएम से कहा कि कई बार तो लखनऊ से सही समय पर चलने के बाद ट्रेन नई दिल्ली दो से तीन घंटे देरी से पहुंचती है। रास्ते में कई जगह पर ट्रेन को खड़ा कर दिया जाता है। कानपुर पहुंचकर डीआरएम ने रेल लाइन किनारे अतिक्रमण को भी हटवाया। वापसी में उन्नाव के पास रेलवे समपार का भी औचक निरीक्षण किया। पटरियों की मरम्मत की भी जांच की। उन्होंने 14218 चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस, 64206 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64235 बाराबंकी- कानपुर मेमू, 18191 उत्सर्ग, 19716 लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चेकिंग की। इस दौरान बिना टिकट पकड़े गए 319 यात्रियों से 1.34 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.