Move to Jagran APP

Railway: अलग-अलग रेलखंड़ों पर दर्जनों जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त

किसी रूट पर एक जोड़ी किसी पर दो जोड़ी तो किसी रेलखंड पर कई जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। यात्री परेशान हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 14 Jul 2018 06:48 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 06:06 PM (IST)
Railway: अलग-अलग रेलखंड़ों पर दर्जनों जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त
Railway: अलग-अलग रेलखंड़ों पर दर्जनों जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त

लखनऊ (जेएनएन)। किसी रूट पर एक जोड़ी किसी पर दो जोड़ी तो किसी रेलखंड पर कई जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। यात्री परेशान हैं। लखनऊ-प्रतापगढ़ के बीच से होकर गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन वाया सुलतानपुर से किया गया है। यहां प्री नान इंटरलाकिंग एवं नान इंटरलाकिंग का काम हो रहा है। इसी तरह लखनऊ वाया मुरादाबाद दिल्ली रूट की एक दर्जन ट्रेनें 31 जुलाई तक रद रहेंगी। इस रेलखंड में स्टेशनों पर रेल पटरी मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसको लेकर अपलाइन व डाउन लाइन दोनों का यातायात प्रभावित रहेगा।

loksabha election banner

नान इंटरलाकिंग का काम

रेलवे विभाग जंघई-वाराणसी के बीच पडऩे वाले स्टेशन परसीपुर, कपसेटी तथा सेवापुरी के बीच प्री नान इंटरलाकिंग एवं नान इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करने जा रहा है। कार्य शुभारंभ होने के चलते ट्रेनों के संचालन को अवरुद्ध किया गया है, जिसमें लंबी दूरियां की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें है। रेलवे ने अर्चना एक्सप्रेस 12355 अप 14 एवं 17, 12356 डाउन 15 एवं 18 , नीलांचल एक्सप्रेस 12875 अप 13 एवं 15, 12876 डाउन 15 एवं 17, पंजाब मेल 13005 अप 19 तक एवं 13006 डाउन 13 से 21 तक, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 से 20 तक, लोकमान्य तिलक 13 से 22 तक, वाराणसी प्रतापगढ़ पैसेंजर 14 से 20 जुलाई तक निरस्त रहेगी। वहीं पुरी से नई दिल्ली को जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 17 जुलाई, मरुधर एक्सप्रेस 14 जुलाई व जनता एक्सप्रेस 13 से 20 तक वाया सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। स्टेशन मास्टर गौरीगंज ने पुष्टि करते हुए बताया कि निरस्त व परिवर्तित मार्ग की ट्रेनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दी गई। 

31 तक रद रहेंगी एक दर्जन ट्रेनें

स्टेशनों पर चल रहे रेल पटरी के मरम्मत कार्य को लेकर अप लाइन व डाउन लाइन की एक दर्जन ट्रेनें 31 जुलाई तक रद रहेंगी। शाहजहांपुर स्टेशन अधीक्षक ओमशिव ने बताया कि  अप लाइन की गुवाहाटी एक्सप्रेस 19 से 30, डाउन लाइन की गुवाहाटी एक्सप्रेस 26 से 31 डाउन लाइन की जननायक एक्सप्रेस 20 से 31 व अप लाइन की जननायक एक्सप्रेस 24 से 29 तक रद रहेगी। इसी तरह डाउन लाइन की जनसाधारण एक्सप्रेस 25 से एक अगस्त तथा अप लाइन की जनसाधारण एक्सप्रेस 20 से 27 तक निरस्त रहेगी। अप लाइन की पंजाब मेल 17 से 30 तक सहारनपुर तथा शहीद एक्सप्रेस 17 से 30 तक अंबाला स्टेशन तक ही जाएंगी। 

जहां-तहां रोकी गई ट्रेनें

मुजफ्फरनगर के खतौली में रेल ट्रैक पर कार्य किया गया। इसके चलते मुख्यालय से अधिकारियों को ढाई घंटे का ब्लॉक मिला। वहीं, शहर में भी सरवट और रेशू फाटक के निकट डबल ट्रैक का कार्य किया गया। इसके चलते दिल्ली-टपरी वाया मेरठ-सहारनपुर रेलवे मंडल की लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। अधिकांश ट्रेनों को कुछ देर रोककर आगे रवाना किया गया। बीते वर्ष 19 अगस्त को खतौली के किलोमीटर खंभा नंबर 101 से 104 के बीच उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। जहां यह हादसा हुआ, वहां लगभग 100 वर्ष पुराना रेलवे ट्रैक पर क्रॉसिंग था। स्टेशन अधीक्षक मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन विपिन त्यागी ने बताया कि खतौली में ट्रैक पर कार्य के कारण अधिकांश ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। कुछ ट्रेनों को स्टेशन पर रोक कर चलाया गया है। 

ढाई घंटे का ब्लॉक लिया 

शनिवार को पुराना क्रॉसिंग उखाड़कर नया बिछाया गया। इसके लिए रेलवे मुख्यालय से ढाई घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस दौरान दोपहर 2 से शाम साढ़े 4 बजे तक दिल्ली-टपरी वाया मेरठ-सहारनपुर रेल मंडल की लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बाधित रखा गया। शाम करीब छह बजे के बाद ट्रेनों का संचालन हो सका है। इसके चलते (54472) हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर, (64561) दिल्ली-अंबाला पैसेंजर, (14521) दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, (64509) दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, (54304) कालका-दिल्ली पैसेंजर, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस को इधर-उधर स्टेशन पर रोककर आगे रवाना किया गया। 

 अटसलिया क्रासिंग तीन दिन बंद 

रेलवे क्रासिंग पर पटरियों की रिपेयरिंग के कारण शाहजहांपुर के अटसलिया रेलवे क्रासिंग तीन दिन बंद रहेगी। जिसको लेकर वाहनों का रूर्ट डायवर्ट किया गया है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके श्रीवास्तव ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को इस बावत पत्र भेजा है। श्रीवास्तव ने बताया कि रोजा-शाहजहांपुर के बीच अटसलिया रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत का काम काफी समय से लंबित है। जिसके लिए रेलवे मंडल के अधिकारियों से 15 से 17 जुलाई के बीच कार्य कराने की अनुमति मिली है। तीन दिन तक नेशनल हाईवे से जमुका, अटसलिया, हथौड़ा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा। इस दौरान जमुका की ओर से आने वाले वाहनों को कैंट रोड होते हुए मोहम्मदी रोड से हथौड़ा की ओर निकाला जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.