Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हर दो माह में होगी जिला योजना समिति की बैठक, वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिए निर्देश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला योजना समिति की बैठक हर दो महीने में करने का निर्देश दिया है। बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। प्राथमिक द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र की प्राथमिकताएं तय करने और विनिर्माण और सेवा क्षेत्र को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है ।

By Anand Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 03 Sep 2024 07:31 PM (IST)
Hero Image
वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना - फाइल फोटो।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिला योजना समिति की बैठक हर दो माह में करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को विधान भवन में वित्त एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होेंने कहा कि जिला योजना समिति की बैठकें नियत समय पर की जाएं और विकास कार्यों के क्रियान्वयन में नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इन बैठकों में आम लोगों की बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्ट्रीट लाइट, शिक्षा, स्वास्थ्य पर और अधिक जोर दिया जाए। कृषि और इससे संबंधित संबंधित क्षेत्र पर ध्यान दें।

वित्तमंत्री ने कहा कि वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला योजना समितियों में प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र के लिए प्राथमिकता तय की जाए। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र को जिला योजना समितियों की बैठक में प्राथमिकता के तौर पर शामिल करते हुए इस दिशा में कार्य किए जाएं।

इन बैठकों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर भी लैंड बैंक बनाए जाएं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और अनुसंधान पर विशेष जोर दिया। कहा, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे।

शोध केंद्रों को प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, सचिव वित्त मिनीस्ती एस, आर्थिक सलाहकार मुख्यमंत्री केवी राजू सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - 

UP News: फॉल्ट को ठीक करने गए थे बिजलीकर्मी, गांववालों ने समझ लिया चोर; चारों तरफ से कर लिया घेराव