UP Latest News: लखनऊ, [पुलक त्रिपाठी]। बैंक का काम निपटाने के लिए अब आपको कैलेंडर देखने की जरूरत नहीं। पूरे वर्ष 24 घंटे काम करने वाले ऐसे बैंक खुलने जा रहे हैं, जहां न कागज होंगे न कर्मचारी। बैंक शाखाओं के रूप में ही देश भर में डिजिटल बैंकिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी। जहां खाता खोलने से लेकर, पैसा जमा करने, पासबुक प्रिंट कराने समेत लगभग सभी बैंकिंग सुविधाएं मुहैया होंगी। यहां तक की आप यहां सारे तरह के लोन ले और अदा भी कर सकते हैं। यहां सारी सुविधा मशीनों से मिलेगी।
डीबीयू की सबसे अहम बात यह होगी कि यहां 24 घंटे और सातों दिन बैकिंग सेवा का लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा। यानी वर्ष के 365 दिन। शुरुआत 75 डीबीयू से की जाएगी। माना जा रहा है बैंकिंग सेवाओं से जुड़े इस क्रांतिकारी कदम का शुभारंभ जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस के डिपार्टमेंट आफ फाइनेंसियल सर्विसेज की ओर से इस दिशा में सभी बैंकों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
बैंकों ने इसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। शुरुआती दौर में सहायता के लिए डीबीयू पर दो स्टाफ तैनात होंगे, जो ग्राहकों को नई व्यवस्था से परिचित कराएंगे। बाद में इन यूनिटों को पूरी तरह से मैनपावर लेस किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सभी बैंकों को इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं और इसका सेटअप पूरी तरह से अलग होगा। यह सीसी कैमरे से लैस और पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे।
उत्तर प्रदेश में यहां खुलेंगे डीबीयू
- वाराणसी और कानुपर देहात : बैंक आफ बड़ौदा
- झांसी : पंजाब नेशनल बैंक
- लखनऊ : इंडियन बैंक
- मध्यप्रदेश : इटारसी, इंदौर,सागर, नागपुर
- राजस्थान : बुंदी, भिलवारा, कोटा, करोली
- गुजरात : वड़ोदरा, मैसाना, सूरत
- पश्चिम बंगाल : नार्थ 24 परगना, साउथ 24 परगना
- ददारा नगर हवेली : सिलवासा
- लद्दाख : लेह
- महाराष्ट्र : औरंगाबाद, सतारा, नागपुर
- ओडिशा : खुर्दा, केंओंझर, कटक, पुरी
- पंजाब : फरीदकोट, लुधियाना,जालंधर
- कर्नाटक : बेंगलुरू, रैचूर, मंगलुरू, मैसूर
- झारखंड : ईस्ट सिंहभूमि, रांची
- केरला : ऐरनाकुलम, थ्रीशुर, पलक्कड़
- लक्ष्यदीप : लक्ष्यदीप, पोर्टब्लेयर
- तमिलनाडु : विरुद्धनगर, थानजावुर, करूर, चेंगलपट्टू
- तेलांगाना : खम्माम, जनगांव, राज्जन्ना
- हरियाणा : फरीदाबाद
- उत्तराखंड : देहरादून, हरिद्वार
- नागालैंड : कोहिमा, दीमापुर
- गोवा : साउथ गोवा
बैंकिंग क्षेत्र में यह अब तक का सबसे क्रांतिकारी बदलाव है। इस दिशा में हमारी तैयारी पूरी है। -पंकज त्रिपाठी, महाप्रबंधक, इंडियन बैंक
यह सभी संदर्भों से अत्याधुनिक, सुरक्षित एवं फास्ट बैंकिंग सेवा का प्लेटफार्म रहेगा। सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है। -संजय गुप्ता, महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक।