Move to Jagran APP

UP News: शौर्य के लिए 12 पुलिस कार्मिकों को डीजीपी का प्लेटिनम व 22 को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह, 217 को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह

UP News स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2658 पुलिसकर्मियों को विभिन्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग के खिलाड़ियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया गया है। इसमें पुलिस के 24 खिलाड़ी शामिल हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 11:37 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 11:37 PM (IST)
UP News: शौर्य के लिए 12 पुलिस कार्मिकों को डीजीपी का प्लेटिनम व 22 को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह, 217 को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह
UP News: उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से भी नवाजे जाएंगे खाकी वर्दीधारी।

UP News: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर सेवा अभिलेख के आधार पर 40 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 180 अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, शौर्य के आधार पर एसटीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व 19 कार्मिकों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा 50 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह देने का निर्णय लिया है।

loksabha election banner

आपरेशन शौर्य के आधार पर 12 पुलिसकर्मियों को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह, 22 को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह और 217 पुलिसकर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से सेवा अभिलेख के आधार पर 1141 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा जबकि 952 अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा मेडल के लिए चुना गया है।

शौर्य के लिए इन्हें मिलेगा प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह : प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह के लिए चुने गए पुलिस कार्मिकों में एडीजी राजीव सबरवाल, राजा श्रीवास्तव व डा. केएस प्रताप कुमार, आइजी अमित चंद्रा व लक्ष्मी सिंह, डीआइजी उपेन्द्र अग्रवाल, एसपी घुले सुशील चंद्रभान, अनुराग वत्स व नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी ओमवीर सिंह, डिप्टी एसपी तेज बहादुर सिंह और मुख्य आरक्षी द्वारिका सिंह यादव शामिल हैं।

गोल्ड प्रशंसा चिन्ह के लिए चुने गए पुलिसकर्मी : गोल्ड प्रशंसा चिन्ह के लिए चयनित पुलिसकर्मियों में एडीजी सुभाष चंद्रा, प्रकाश डी. व राजकुमार, आइजी/सचिव गृह तरुण गाबा, आइजी अपर्णा कुमार, डीआइजी शलभ माथुर, प्रतिभा अंबेडकर, बालेन्दु भूषण सिंह व रमेश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भारती सिंह, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, रोहित सिंह सजवान व विनीत जायसवाल, एसपी अनुराग आर्य, सुनीति, संकल्प शर्मा, अशोक मीणा, नीरज जादौन, संजीव सुमन, डिप्टी एसपी जटाशंकर मिश्रा, इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा व दलनायक प्रदीप कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।

खेल में नाम कमाने वालों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह : पुलिस महानिदेशक ने आजादी के अमृत महोत्सव पर नई पहल करते हुए पहली बार पुलिस विभाग के ऐसे 24 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान करने का निर्णय किया है जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उप्र पुलिस का नाम रौशन किया है।

सिल्वर प्रशंसा चिन्ह के लिए चुने गए पुलिसकर्मियों में आर्टिस्टिक योग के लिए आरक्षी किशन कुमार मिश्र व बृजेश प्रधान तथा उप निरीक्षक मो.श्वाले, फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए मुख्य महिला आरक्षी इन्दु चौधरी, महिला आरक्षी दीपा चौधरी व साक्षी, निशानेबाजी के लिए निरीक्षक रंजना गुप्ता व उप निरीक्षक अमृता पांडेय, बैडमिंटन के लिए आरक्षी गगन पासवान के नाम शामिल हैं।

जिमनास्टिक्स के लिए उप निरीक्षक राबिन कनौजिया, मुख्य आरक्षी प्रभाष श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह व मनोहर सिंह, बुशू के लिए आरक्षी शैलेश मिश्र, घुड़सवारी के लिए निरीक्षक प्रेम बाबू, उप निरीक्षक दिलशाद अहमद व भगवान सिंह, मुख्य आरक्षी राजनरेश व जुगेन्द्र सिंह, एथलेटिक्स के लिए आरक्षी पुनीत कुमार व कृष्ण कुमार पटेल, दलनायक चन्द्रहास कुशवाहा और तीरंदाजी के लिए आरक्षी अमित कुमार सिंह व महिला आरक्षी शिल्पी के नाम शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.