'Akhilesh Yadav का बेटा संभालेगा पार्टी' सपा को लेकर ब्रजेश पाठक की भविष्यवाणी; राहुल-प्रियंका को लेकर भी कही बात
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है। अब इस बीच यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर तंज किया है। डिप्टी सीएम ने दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर आज चुटकी ली। अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन्हें भैया कहकर संबोधित किया। कहां पिताजी ने पार्टी की जिम्मेदारी दी थी तो भैया ने पिताजी को ही किनारे कर दिया था।
समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी अपने बेटे को ही देंगे अखिलेश यादव
पाठक ने यह भी भविष्यवाणी किया आने वाले समय में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी अपने बेटे को ही देंगे उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर राहुल गांधी की शादी हो गई और बेटा या बेटी हुई तो आने वाले समय में भी कांग्रेस की बागडोर उन्हीं के बच्चों को मिलेगी और अगर शादी नहीं हुई तो प्रियंका गांधी का बेटा कांग्रेस की कमान संभालेगा।
यह भी पढ़ें- 'बुलडोजर के सामने पस्त होंगे दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले', राहुल और अखिलेश पर CM योगी करारा वार
डिप्टी सीएम ने गैर भाजपा दलों को बताया जेबी पार्टी
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर हजरतगंज के चरन होटल में पत्रकारों से बातचीत और नए सदस्यों को सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बृजेश पाठक ने गैर भाजपा दलों को जेबी पार्टी बताया।
यह भी पढ़ें- 'DNA का फुल फॉर्म जानते तो न बोल पाते', मैनपुरी में सपा को लेकर सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार