Move to Jagran APP

IRCTC : दिल्ली-लखनऊ का विमान निरस्त, कई लेट ; बदला पोरबंदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग

IRCTC ठंड में भिमाना-मावल स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते कई ट्रेंने प्रभावित। मौसम की मार ने दिल्ली-लखनऊ का एक विमान किया निरस्त कई लेट।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 10:07 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 04:37 PM (IST)
IRCTC : दिल्ली-लखनऊ का विमान निरस्त, कई लेट ; बदला पोरबंदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग
IRCTC : दिल्ली-लखनऊ का विमान निरस्त, कई लेट ; बदला पोरबंदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग

लखनऊ, जेएनएन। मौसम की मार के चलते रेलवे व विमान की चाल बिगड़ गई है। यात्रियों को भी काफी दिक्‍कतें सहनी पड़ रही हैं। खराब मौसम व घने कोहरे ने दिल्ली-लखनऊ का एक विमान निरस्त करा दिया। रेल गाडि़यों को भी अपना रास्‍ता बदलने पर मजबूर किया है। वहीं, कड़ाके की ठंड में भिमाना-मावल स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते कई ट्रेंने प्रभावित होंगी। कई का बदला रहेगा मार्ग। 

loksabha election banner

दिल्ली-लखनऊ का एक विमान निरस्त

कोहरे के कारण मंगलवार को विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। एक विमान निरस्त कर दिया गया, जबकि कई विमान देरी से आए। दिल्ली से रात 11:35 बजे आने वाला गो एयर एयरलाइंस का विमान जीआठ-207 मंगलवार को निरस्त कर दिया गया। दुबई से रात 12:35 बजे आने वाला फ्लाई एयरलाइंस दुबई का का विमान 3:15 घंटे प्रभावित रहा। एयर इंडिया एयरलाइंस का जयपुर से सुबह 7:30 बजे आने वाला विमान 49 मिनट, अहमदाबाद से सुबह 9:50 बजे आने वाला विमान 29 मिनट और दोपहर 3:25 बजे आने वाला गो एयर का विमान एक घंटा, जेद्दा से शाम चार बजे आने वाला सऊदी अरेबियन एयरलाइंस का विमान तीन घंटे देर से आया।

बदलेगा पोरबंदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के भिमाना-मावल स्टेशनों के बीच टैक डबलिंग के लिए नान-इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इसके चलते पोरबंदर से 23 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-आनन्द-गोधरा -रतलाम-चंदेरिया-अजमेर के रास्ते चलेगी। जबकि, 19 एवं 20 जनवरी को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस भी अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-आनन्द-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। अहमदाबाद से 23 एवं 24 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद-आनन्द-गोधरा-रतलाम-कोटा-भरतपुर के रास्ते लखनऊ की ओर आएगी।

गोमती नगर स्टेशन यार्ड की रीमॉडलिंग के चलते 8 से 11 जनवरी तक प्री-नान इंटरलॉक और 12 व 13 जनवरी को नान-इंटरलॉक के लिए ब्लॉक दिया जाएगा। इसके चलते 12542 एटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट 11 से 13 जनवरी तक मानकनगर-चारबाग होकर जाएगी। जबकि 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस और ट्रेन 12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 12 जनवरी को इसी रास्ते चलेगी। छपरा से 13 जनवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस मल्हौर-चारबाग होकर कानपुर की ओर रवाना होगी। छपरा से आने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस 12 व 13 को इसी रास्ते आएगी।

वहीं, 12 को ही फरुखाबाद से आने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ऐशबाग की जगह चारबाग आएगी। रेलवे 64232/64234 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू को 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू, व 64273 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू को आठ से 13 जनवरी तक निरस्त रखेगा। ट्रेन 64252 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन मेमू और 64274 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू, 64275 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू व 64257 लखनऊ जंक्शन-कानपुर अनवरगंज मेमू 12 को निरस्त होगी। बदले मार्ग से आने के कारण त्रिवेंद्रम गोरखपुर एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.