Move to Jagran APP

Curfew in Cantt area of Lucknow: सदर हुआ 'आउट ऑफ बाॅन्ड', सैन्य एरिया में कर्फ्यू चालू

लखनऊ के सदर क्षेत्र में 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कैंट के आर्मी एरिया में लगा कर्फ्यू।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 10:54 AM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 03:10 PM (IST)
Curfew in Cantt area of Lucknow: सदर हुआ 'आउट ऑफ बाॅन्ड', सैन्य एरिया में कर्फ्यू चालू
Curfew in Cantt area of Lucknow: सदर हुआ 'आउट ऑफ बाॅन्ड', सैन्य एरिया में कर्फ्यू चालू

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ के कैंट आर्मी इलाके में शनिवार देर रात से 48 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया। सदर को आउट ऑफ बॉन्ड करने के बाद कैंट के आर्मी क्षेत्र में कर्फ्यू लग गया। सैन्य क्षेत्र के हर इलाके में आर्मी तैनात है, सड़कों पर जवान तैनात हैं। वहीं बाजार और गलियां सूनसान नजर आ रही हैं। केवल नगर निगम के कर्मचारी सैनिटाइजेशन का काम करते दिखे। एएसएफ कॉलोनी में ताला लगा दिया गया। बता दें कि छावनी के पचास हजार आबादी वाले सदर के रिहायशी इलाके की अली जान मस्जिद में रह रहे 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद अब सेना ने 48 घंटे तक सैन्य इलाके की सभी सीमा को सील करने का निर्णय लिया गया था। 

prime article banner

सोमवार राक भी आदमी नजर नहीं आ रहा था। बहादुर शाह मार्ग, थिमैयारोड, सरदार पटेल रोड, बेगम हजरत महल मार्ग, निर्भय विहार कॉलोनी, संजोग क्षेत्रीय कॉलोनी, रजमन बाजार, तोपखाना बाजार,एएमसी सेंटर में चप्पे चप्पे पर फोर्स की निगरानी की जा रही है। केवल नगर निगम के कर्मचारी घरों के बाहर सैनिटाइजेशन का काम करते नजर आए। सदर बाजार को आउट ऑफ बाउंड कर दिया गया। एसएफ कॉलोनी में ताले लगा दिए गए हैं। यहां बिना अनुमति के जवान भी प्रवेश नहीं कर सकते हैं। आउट ऑफ बाउंड तब किया जाता है जब कोई क्षेत्र जवानों के लिए असुरक्षित माना जाता है। 

सदर की मस्जिद में कोरोना का केस मिलने पर लगा कर्फ्यू

छावनी के सैन्य इलाकों में शनिवार रात से 48 घंटे यानी सोमवार मध्य रात तक का कर्फ्यू रहेगा। मध्य यूपी सब एरिया मुख्यालय ने शनिवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक कर्फ्यू के साथ संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। दरअसल, तब्लीगी मरकज जमात के 12 जमातियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद सेना अलर्ट हो गई है।

अब तक सेना ने अपने सुलतानपुर और रायबरेली रोड को जुडऩे वाले गेटों को बंद करने का निर्णय लिया था। जबकि इसमें एनसीसी मेस की ओर से आने वाले रास्ते को खोला गया था। एहतियात के तौर पर 48 घंटे का पूरा कर्फ्यू लगाने के आदेश उच्च स्तर से दिए गए हैं। सोमवार रात 12 बजे तक सैन्य इलाकों में केवल सेना की मेडिकल टीम, क्यूआरटी, इमरजेंसी एमईएस सेवा और जरूरी सेवाएं ही दी जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.