Move to Jagran APP

COVID-19 Situation in Lucknow: लखनऊ में कराह रहे कोविड 19 के मरीज, रेमेडिसिवर तो किसी को तत्काल आइसीयू बेड की जरूरत

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों को लाखों कोशिशों के बावजूद भी बेड नहीं मिल पा रहे हैं। कोविड के मरीजों को परिवारीजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर घूम रहे हैं। ऑक्सीजन और कोविड की दवाओं की भारी किल्लत है।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 08:50 AM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 12:21 PM (IST)
COVID-19 Situation in Lucknow: लखनऊ में कराह रहे कोविड 19 के मरीज, रेमेडिसिवर तो किसी को तत्काल आइसीयू बेड की जरूरत
लखनऊ में कोरोना के मरीजों ने दैनिक जागरण से लोगों ने साझा की पीड़ा।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात से हर कोई लड़ रहा है। इस लड़ाई के दौरान जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों व इलाज में आने वाली समस्याओं को लोगों ने शनिवार को भी दैनिक जागरण से साझा किया। किसी ने ई मेल के माध्यम से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की तो किसी ने अस्पताल में बेड न मिलने की पीड़ा बताई।

loksabha election banner

केस 1. कोरोना वायरस के कारण मेरी तबियत काफी बिगड़ गई है। मैं अभी हरदोई बाईपास रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती हुई। मुझे जल्द से जल्द एल 3 स्तर के अस्पताल में भर्ती कराया जाए। ताकि मुझे समय रहते उचित इलाज मिल सके। मेरे परिजन का मोबाइल न 8576969555 है। मुकेश साहू

केस2: कोरोना संक्रमण के कारण मेरी तबियत ठीक नहीं है, मुझे तत्काल बेहतर इलाज की आवश्यकता है। काफी प्रयास के बावजूद मुझे अस्पताल नहीं मिला। मेरी तबियत रोजाना बिगड़ती जा रही है। शरद कुमार, 474/17/1 निकट मधेयगंज पुलिस चौकी, सीतापुर रोड, खदरा

केस 3:मेरे परिजन विवेक सिंह की तबीयत बिगड़ती जा रही है, उनकी उम्र 54 वर्ष है। ऑक्सीजन स्तर 70 - 75 आ गया है। अभी उन्हें मेकवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा अभी तक उनका सिटी भी नहीं कराया गया है। उन्हें तत्काल आईसीयू बेड की जरूरत है। मेरा मोबाइल न 9452663490 है।विकास सिंह

केस 4: मेरे परिजन अरुण लाता पाठक (58) की तबियत काफी खराब है। बीते चार दिन से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए हम लोग इधर से उधर भटक रहे हैं। ऑक्सीजन लेवल भी घटकर 66 पहुंच गया है। जबकि 6 अप्रैल को आरटीपीसीआर नेगेटिव आया था। उसके बाद से चेस्ट इन्फेक्शन बना है।श्रेया पाठक,66 कटरा मोहम्मद अली खा चौपटिया निकट डिलाइट स्कूल8604764475

केस 5: मैं स्कोप अस्पताल में भर्ती हूं। मुझे तत्काल रेमेडिसिवर इंजेक्शन की जरूरत है। काफी प्रयास किया मगर कही मिला नहीं।अनीश गर्ग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.