Move to Jagran APP

COVID-19 in UP: यूपी के 36 जिलों में बढ़ा कोरोना वायरस का संक्रमण, मरीजों की संख्या में 838 फीसद की बढ़ोतरी

COVID-19 in UP उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना से संक्रमित 4164 नए रोगी मिले और 31 मरीजों की मौत हो गई। करीब सात महीने पहले सितंबर में जब संक्रमण अपने उफान पर था तब एक दिन में लगभग इतने रोगी मिल रहे थे।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 12:10 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 12:10 PM (IST)
COVID-19 in UP: यूपी के 36 जिलों में बढ़ा कोरोना वायरस का संक्रमण, मरीजों की संख्या में 838 फीसद की बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। एक महीने पहले राज्य में 2,017 संक्रमित थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 19,738 हो गई है। यानी 17,721 रोगी बढ़े हैं। इस प्रकार से राज्य में महीने भर में करीब 838 फीसद संक्रमित बढ़ गए हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 6,283 रोगी हैं। इसके अलावा वाराणसी प्रयागराज कानपुर और गौतमबुद्ध नगर सहित 36 जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते सितंबर, 2020 में जब संक्रमण अपने चरम पर था। 11 सितंबर को 7,103 रोगी मिले थे। अब फिर से चार हजार से ज्यादा रोगी मिलने लगे हैं।

prime article banner

उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना से संक्रमित 4,164 नए रोगी मिले और 31 मरीजों की मौत हो गई। करीब सात महीने पहले सितंबर में जब संक्रमण अपने उफान पर था, तब एक दिन में लगभग इतने रोगी मिल रहे थे। 27 सितंबर, 2020 को 4,403 मरीज मिले थे। अभी तक एक दिन में रिकार्ड 7,103 मरीज 11 सितंबर, 2020 को मिले थे। अक्टूबर से लगातार रोगियों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही थी।

तीन मार्च, 2021 को जब केवल 77 रोगी मिले तो लगा कि संक्रमण थम जाएगा, लेकिन उल्टा इसने तेज रफ्तार पकड़ ली है। अब संक्रमण की रफ्तार 54 गुना तक बढ़ गई है। वहीं, इससे पहले 15 अक्टूबर को एक दिन में 36 लोगों की मौत हुई थी। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर डीएस नेगी और उनके स्टाफ के दो सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 36 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। लखनऊ में फिर 1,129 नए रोगी मिले और अब यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 6,283 रोगी हैं। राजधानी के अलावा कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, बलिया, लखीमपुर खीरी, मथुरा, शाहजहांपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, हरदोई, रायबरेली, रामपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, सोनभद्र, चंदौली, सीतापुर, उन्नाव, फीरोजाबाद, बदायूं, ललितपुर और बलरामपुर में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 19,738 हो गई है। अब तक कुल 6.25 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 6.01 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब तक 8,881 रोगियों की मौत हुई है। रविवार को 1.77 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई। अब तक कुल 3.54 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.