COVID-19 In UP: यूपी के सिर्फ सात जिलों में मिले कोरोना के 12 नए रोगी, 42 जिले संक्रमण मुक्त

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 1.61 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 12 लोग संक्रमित पाए गए। सात जिलों में नए मरीज मिले हैं। प्रयागराज में चार लखनऊ में तीन गौतमबुद्ध नगर अमेठी गोरखपुर आगरा व मऊ में एक-एक रोगी मिला है।