सीएम योगी बोले- यूपी के नाम से अब चेहरे पर आती है चमक, कहा- अब यूपी के नौजवान नहीं छिपाते अपनी पहचान

सीएम ने कहा कि टीम ने जिस प्रतिबद्धता के साथ काम किया है यही कारण है यूपी का परसेप्शन बदला है। मंत्रिमंडल जनप्रतिनिधि संगठन व अधिकारियों ने बताया कि टीमवर्क कैसे परिणाम देता है। यूपी आज हर सेक्टर में अग्रणी राज्य के रूप में आगे बढ़ा है।