Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया जेई को जड़ से समाप्त करने का संकल्प

CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश तथा विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस बेहद जानलेवा हो चुका था। इस महामारी से हर वर्ष हजारों लोग इनमें भी अधिकांश बच्चे अपनी जान गंवा रहे थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 10:58 AM (IST)Updated: Sun, 21 Feb 2021 11:41 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया जेई को जड़ से समाप्त करने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने जेई टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब यह समय जेई टीकाकरण का है

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश में कहर बन चुकी जापानी इंसेफेलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस को जड़ से समाप्त करने की बड़ी मुहिम छेड़ दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने आज अपने सरकारी आवास पर जेई टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ही खुशहाल परिवार दिवस तथा सुरक्षा कवच के अवसर पर प्रदेश के हर परिवार को बेहद स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का संकल्प दोहराया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) टीकाकरण अभियान 'मिशन इन्द्रधनुष' के तृतीय संस्करण और शगुन किट वितरण के इस कार्यक्रम पर स्वास्थ्य विभाग को हृदय से बधाई देता हूं और आज के अवसर पर सभी लाभार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले पूर्वी उत्तर प्रदेश के केंद्र बिंदु गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से प्रति वर्ष हजार से 1200 बच्चों की मौत होती थी और जो लोग मेडिकल कॉलेज तक नहीं पहुंच पाते थे उनकी संख्या भी लगभग इतनी ही थी। 2017 में हमने अंतरविभागीय समन्वय के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया और विशेष अभियान चलाकर इस बीमारी पर अंकुश लगाने में सफलता पाई।

यह अंतरविभागीय समन्वय हमारे इस अभियान की सफलता का मूल मंत्र है। इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण तब संभव हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकम्पा से देश में स्वच्छ भारत मिशन चला। पिछले चा वर्ष वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने ने अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की है। इंसेफेलाइटिस पिछले 40-42 वर्षों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौनिहालों को निगल रही है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश तथा विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस बेहद जानलेवा हो चुका था।

इस महामारी से हर वर्ष हजारों लोग, इनमें भी अधिकांश बच्चे अपनी जान गंवा रहे थे। हमने पर इस पर अंकुश लगाने की बड़ी योजना तैयार की और अपने अभियान में हम बेहद सफल भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्ष से इसका कहर काफी कम होता जा रहा है। हमको भरोसा है कि हम इसको जड़ से समाप्त करने में सफल रहेंगे। इसी कारण इस बार फरवरी से ही हमने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। पहले यह काम नवंबर में होता था, जो कि कम असर वाला होता था।

मुख्यमंत्री ने जेई टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब यह समय जेई टीकाकरण का है। प्रदेश में नवंबर 2005 में पहली बार अभियान शुरु हुआ। उस समय हम लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि टीका एक्टीवेट होने में कुछ समय लगता है। इसके बाद से हमने फैसला लिया कि फरवरी में ही टीका लगवाएंगे। इसका काफी बेहतर परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि आज ही हम खुशहाल परिवार दिवस का भी आगाज कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हर परिवार स्वस्थ तथा खुशहाल रहे। हम उनको बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए व्यापक प्रयास कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर जनपद में हमने स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की मदद से बड़े केंद्र बनावाए हैं। इसके बाद भी किसी को सुविधा मिलने में परेशानी है तो हम लोग मोबाइल वैन के माध्यम से टेली मेडिसिन सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 तक मात्र 12 जनपदों में राजकीय मेडिकल कॉलेज संचालित थे। अब 30 और जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने जेई टीकाकरण तथा खुशहाल परिवार अभियान शुरू करने पर स्वास्थ्व एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को बधाई दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद थे।

जलशक्ति विभाग के महाअभियान की शुरूआत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आज जलशक्ति विभाग के एक महाअभियान की शुरूआत की। इसकी शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से की गई। इस अभियान के तहत 25050 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार होगा। मुख्यमंत्री के साथ इस बड़े अभियान में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के साथ राज्यमंत्री बलदेव औलख भी थे। इस कार्यक्रम में सिंचाई विभाग की योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ का केरल दौरा आज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने अब इसी वर्ष प्रस्तावित केरल विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ रविवार को दिन में करीब दो बजे से केरल मे परिवर्तन यात्रा में भाग लेंगे। वह दिन में करीब 12.20 बजे केरल रवाना होंगे। वहां वह केरल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि केरल में तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की सियासत पर चरम पर है। ऐसे में ङ्क्षहदू वोटों को आकर्षित करने में पार्टी के प्रमुख भगवा चेहरों में शामिल फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे पहले वह छत्तीसगढ़ के साथ बिहार विधानसभा चुनाव और हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में रंग जमा भी चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.