Move to Jagran APP

UP 71st Foundation Day 2021: सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सामने युवती ने फुर्ती से पांच शोहदों को किया चित

Uttar Pradesh 71st Foundation Day 2021 उत्तर प्रदेश के 71 वां स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर यूपी दिवस का किया शुभारंभ। इस वर्ष उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला युवा किसान सबका विकास सबका सम्मान है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 11:25 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 02:27 PM (IST)
UP 71st Foundation Day 2021: सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सामने युवती ने फुर्ती से पांच शोहदों को किया चित
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

लखनऊ, जेएनएन। Uttar Pradesh 71st Foundation Day 2021: उत्तर प्रदेश आज (रविवार) अपना 71 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम यूपी दिवस का शुभारंभ किया। यह यूपी दिवस का चौथा संस्करण है, जो 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस की थीम आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान, सबका विकास सबका सम्मान है। समारोह में प्रशिक्षित युवतियों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। इस दौरान युवतियों ने दिखाया कि वे मुसीबत के वक्त कैसे आत्मरक्षा कर सकती हैं। एक दृश्य में दिखाया गया कि युवती को पांच शोहदों ने छेड़खानी करते हुए घेर लिया। इस पर उसने बड़ी ही कुशलता से पांचों शोहदों को सबक सिखाते हुए चित कर दिया।  

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इसके तहत खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें: UP 71st Foundation Day 2021: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- पेशेवर व खानीदानी अपराधियों पर कसी लगाम

सीएम योगी ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से स्वर्णिमा जायसवाल, हिमानी सिंह, साक्षी जौहरी, विमला सिंह, ज्योति, आकांक्षा चौधरी और लक्ष्मण पुरस्कार से नितिन तोमर, पुनीत कुमार, गौरव बालियान, सूरज यादव, राज कुमार, कुलदीप कुमार वरुन सिंह भाटी, सचिन चौधरी, अबू हुबैदा, आकाश को सम्मानित किया।

लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनीष त्रिपाठी के सहयोग से तैयार किए गए विश्व के सबसे बड़े खादी के मास्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उन्नत टूल किट का वितरण किया। एक जनपद एक उत्पाद योजना की रिपोर्ट का विमोचन भी किया। एमएसएमई विभाग का एप उद्यम सारथी भी लांच किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड से चयनित शिल्पियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में सीएम योगी ने सामाजिक व राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में सहयोग के लिए युवाओं को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया। दुग्घ उत्पादकों को गोकुल व नंद बाबा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति वितरण का शुभारंभ किया गया, जिसका शुभारंभ सीएम योगी ने किया। इस दौरान एक लाख 43 हजार 929 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 39 करोड़ की धनराशि का आनलाइन वितरण किया गया। सीएम योगी ने इस दौरान कैलाश खेर की आवाज में गाया गया उत्तर प्रदेश गीत का लोकार्पण किया।

विभिन्न विभागों की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। यूपी दिवस के मौके पर हुनर हाट प्रदर्शनी, ओडीओपी प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी और गृह विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.