Move to Jagran APP

CM Yogi In Kanpur: सीएम योगी ने कानपुर को द‍िया 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा, बच्‍चों को दुलारा

प्रबुुद्धजन सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा लेने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ आज कानपुर पहुंचे। कानपुर के लोगों को सीएम योगी ने आज 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं की सौगात दी। स दौरान उन्‍होंने बच्‍चों से बात भी की। बता दें क‍ि मुख्‍यमंत्री कानपुर के वीएसएसडी कालेज के मैदान में करीब डेढ़ घंटा रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Fri, 09 Dec 2022 01:00 PM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2022 01:00 PM (IST)
CM Yogi In Kanpur: सीएम योगी ने कानपुर को द‍िया 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा, बच्‍चों को दुलारा
CM Yogi In Kanpur:कानपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से बात की।

कानपुर, जागरण संवाददाता। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज कानपुर में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया। वीएसएसडी कालेज के मैदान से एक बटन दबाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर को यह उपहार द‍िया। इस दौरान सीएम योगी ने बच्‍चों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित क‍िए और बच्चों का अन्नप्राशन संस्‍कार भी कराया।

loksabha election banner

सीएम योगी ने कई पर‍ियोजनाओं का क‍िया लोकार्पण व शिलान्यास

परियोजनाएं स्मार्ट सिटी, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ समेत अन्य विभागों से जुड़ी हैं। इन परियोजनाओं में 213.47 करोड़ रुपये की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा जबकि 174.12 करोड़ रुपये की 150 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

शहर का व‍िकास द‍िखाने को लगाई प्रदर्शनी

सीएम योगी को शहर के विकास की तस्वीर दिखाने के लिए जिला प्रशासन ने विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई है। जिसमें मेट्रो, स्टार्ट अप, युवा उद्यमियों के उत्पाद, कन्वेंशन सेंटर, एनएचएआइ द्वारा किए गए कार्य समेत अन्य विषयों को शामिल किया गया है। बता दें क‍ि मुख्यमंत्री योगी करीब डेढ़ घंटा कार्यक्रम रहेंगे।

लोकार्पण में शामिल प्रमुख परियोजनाएं

  • 42.95 करोड़ से पालिका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
  • 14.67 करोड़ से कार्डियाेलाजी में सीनियर रेजीडेंट के आवास हेतु बहुखंडीय भवन
  • 14.28 करोड़ से चौबेपुर-बिठूर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • 11.66 करोड़ से गंगा बैराज पर घाटों का विकास व अन्य सुविधा कार्य
  • 8.57 करोड़ रुपये से फूलबाग में प्रोजेक्शन मैपिंग
  • 5.07 करोड़ से ग्रीनपार्क में बनी विजिटर गैलरी
  • 4.67 करोड़ से गंगा सफाई को लाया गया ट्रैश स्कीमर
  • 3.84 करोड़ से चौबेपुर-प्रेमपुर गांव के बीच नून नदी पर बने सेतु
  • 3.57 करोड़ से ग्रीनपार्क विजिटर गैलरी चरण-दो, टेबल टेनिस और बैडमिंटन हाल
  • 3.51 करोड़ से स्मार्ट सिटी बिल्डिंग का सुंदरीकरण
  • 3.19 करोड़ रुपये से नगर निगम मुख्यालय का सुंदरीकरण
  • 1.63 करोड़ से ग्रीनपार्क बैंडमिंटन और टीटी हाल
  • 1.19 करोड़ फजलगंज बस चार्जिंग स्टेशन
  • 1.10 करोड़ से नालों के लिए ट्रैश स्कीमर

शिलान्यास में शामिल प्रमुख परियोजनाएं

  • 47.83 करोड़ से कचहरी में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग
  • 19.56 करोड़ से कार्डियोलाजी में मेडिकल अफसर, मैट्रन, नर्सिंग स्टाफ हेतु 32 नग फ्लैट निर्माण
  • 13 करोड़ से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट चरण-दो -6 करोड़ से वीआईपी रोड का सुंदरीकरण
  • 5 करोड़ से बजारिया से ग्वालटोली तक स्मार्ट रोड
  • 5 करोड़ से एबीडी क्षेत्रों में साइनेज कार्य
  • 5 करोड़ से पार्कों में ओपन जिम व चिल्ड्रेन पार्क
  • 4 करोड़ से नानाराव पार्क में आटोमेटेड फुट ओवर ब्रिज
  • 3.50 करोड़ से बड़ा चौराहा का विकास कार्य
  • 3.50 करोड़ से एबीडी क्षेत्र में सरकारी भवनों पर सोलर पैनल
  • 2 करोड़ से पावर हाउस चिमनी पर फसाड लाइटिंग
  • 2 करोड़ से मेट्रो रूट पर स्ट्रीट लाइट
  • 2 करोड़ से नगर निगम में नागरिक सुविधा केंद्र -
  • 1 करोड़ से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास
  • 1 करोड़ से आईसीटी बेस्ट साल्यूशन
  • 1.70 करोड़ लिडार तकनीकी पर आधारित प्रापर्टी मैपिंग
  • 1.50 करोड़ से मेट्रो रूट पर पोल स्थानातरण
  • 1.50 करोड़ से सिटीजन एंगेजमेंट के लिए मीटिंग हाल
  • 1.09 करोड़ से सेट्रल पार्क का विकास

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.