Move to Jagran APP

CM योगी आदित्यनाथ की सभी अफसरों को दो टूक : एक ही बात को बार-बार नहीं कहूंगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक में कहा कि देश के लिहाज से उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हम पिछलग्गू बनकर नहीं रह सकते।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 15 Aug 2019 10:12 AM (IST)Updated: Thu, 15 Aug 2019 10:16 AM (IST)
CM योगी आदित्यनाथ की सभी अफसरों को दो टूक : एक ही बात को बार-बार नहीं कहूंगा
CM योगी आदित्यनाथ की सभी अफसरों को दो टूक : एक ही बात को बार-बार नहीं कहूंगा

लखनऊ, जेएनएन। रूस के दो दिन के दौरे से लौटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से फार्म में हैं। एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पारदर्शिता के साथ कार्यों के तेजी से निस्तारण में हीला-हवाली पर अफसरों को कठघरे में खड़ा करते हुए चेतावनी दी। उन्होंने दो टूक कहा कि उनके एक बार कहने पर ही नतीजे आने चाहिए। एक ही बात को वह बार-बार नहीं कहेंगे। बैठक में सतही जानकारी के साथ नहीं बल्कि पूरे होमवर्क के साथ आएं। भविष्य में ऐसा होने पर कठोर कार्रवाई होगी।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि देश के लिहाज से उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हम पिछलग्गू बनकर नहीं रह सकते। अधिकारी अपने रवैये में बदलाव लाएं। निर्णय लें और तेजी से कार्यों को पूरा करें। जो भी निर्णय लिए जाएं, उनके फॉलोअप की मजबूत व्यवस्था भी करें और समय से अमल सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने शहरों के अनियोजित विकास पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अनियोजित विकास कमाई का जरिया बन गया है। अवैध निर्माण के बाद आंख तब खुलती है, जब अधिकारियों को अपनी जेब भरनी होती है। हर शहर में एक टाउन प्लॉनर नियुक्त किया जाए। कंपाउंडिंग की श्रेणीवार व्यवस्था कर प्राधिकरण अपनी आय बढ़ाए। हर काम के लिए सरकार से पैसे की उम्मीद न करें। योगी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच राजस्व से जुड़े मामलों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड में सक्षम सलाहकार नियुक्त किए जाएं। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे, लोहिया और कांशीराम आवासों के आवंटन की प्रगति की भी जानकारी ली।

बिल्डर से रिश्तेदारी न निभाएं डीएम-एसएसपी

शाहबेरी मामले में बिल्डरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अब तक तो वहां के बिल्डरों को जेल में होना चाहिए। संबंधित डीएम व एसएसपी बेईमान बिल्डरों से रिश्तेदारी न निभाएं। उनकी संपत्ति को जब्त कर नीलाम करें और ग्राहकों को उनका पैसा वापस दिलाएं। अवैध निर्माण को ध्वस्त करें।

कुलपतियों की मनमानी रोकने को नियुक्त करें वित्त अधिकारी

सीएम ने विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए वित्त अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। ऐसे विश्वविद्यालय जहां शासन द्वारा अभी वित्त अधिकारी नहीं भेजा गया है, उसे तत्काल भेजें।

डिफेंस कॉरीडोर के लिए अभी से करें तैयारी

योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस कॉरीडोर के लिए अभी से तैयारी करने के भी निर्देश दिए। निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए रूस, फ्रांस, जापान, कोरिया और जर्मनी आदि देशों में प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल जाए। जो शहर कॉरीडोर के दायरे में आते हैं उनमें हर दो महीने में बैठक करें और लैंड बैंक तैयार करें। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि सितंबर तक एक हजार हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार हो जाएगा। निवेशक आएं इसके लिए तमिलनाडु की तर्ज पर पॉलिसी में कुछ बदलाव भी किया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.