Move to Jagran APP

कुंभ मेले में लगे पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन

योगी आदित्यनाथ ने कॉफी टेबल बुक कुंभ मेला-2019 सोशल मीडिया कुंभ मेला हैंडबुक कुंभ रिसर्च स्टडी बुकलेट व स्मार्ट पुलिसिंग कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 02:55 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 02:55 PM (IST)
कुंभ मेले में लगे पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन
कुंभ मेले में लगे पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तथा अधिकारियों के लिए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या बेहद खास रही। इस संध्या में सम्मान और पुरस्कार के साथ पहली बार यूपी पुलिस को अपना थीम सांग भी मिला।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम कुंभ सेवा मेडल अलंकरण समरोह में कुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद रहे 43,377 पुलिसकर्मियों, पीएसी, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को एक माह का अतिरिक्त वेतन का इनाम भी दिया। गोमतीनगर विस्तार स्थित डीजीपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कॉफी टेबल बुक कुंभ मेला-2019, सोशल मीडिया कुंभ मेला हैंडबुक, कुंभ रिसर्च स्टडी बुकलेट व स्मार्ट पुलिसिंग कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। 

मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले के दौरान सराहनीय काम के लिए डीजीपी ओपी सिंह, डीजी जेल आनन्द कुमार, एडीजी एसएन साबत, एडीजी संजय सिंघल, एडीजी बिनोद कुमार सिंह, आइजी मोहित अग्रवाल, आइजी केपी सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्र, सीओ एहसानउल्ला खां व डॉ.कृष्ण गोपाल सिंह, निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत व रघुवीर सिंह, दलनायक विजयराज सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी धर्मेश कुमार त्रिपाठी, एएसआइ ओंकार नाथ राय, आरक्षी अरुण पांडेय, जय प्रकाश सिंह, सुनील कुमार सिंह, सहायक परिचालक गौरव त्रिपाठी व फायरमैन रोहित कुमार व सत्य प्रकाश सिंह को कुंभ सेवा मेडल व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुंभ मेला ड्यूटी में शामिल रहे सभी 43,377 पुलिसकर्मियों व जवानों को मेडल, प्रशस्तिपत्र और एक माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा भी की।

यूपी पुलिस के थीम सांग को गीतकार रवि यादव ने लिखा है। उसे आवाज विख्यात गायक शान ने दी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य सचिव आरके तिवारी, पूर्व डीजीपी व पुलिस आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण आयोग के अध्यक्ष सुलखान सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, इंडियाना यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर व बिहार कैडर के पूर्व आइपीएस अधिकारी अरविंद वर्मा, एडीजी यूपी 112 असीम अरुण समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कुंभ मेला 2019 में जिला पुलिस के 21,945, पीएसी के 3,033, अद्र्धसैनिक बल के 8,269, 238 उत्तराखंड पुलिस के तथा 9,892 होमगार्ड व पीएसी के जवान नियुक्त थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.