Move to Jagran APP

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश, जानिए क्या कहा...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा के संबंध में उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा। सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस परिवहन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका पालन करें।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 01:16 AM (IST)Updated: Sat, 01 Jan 2022 01:17 AM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश, जानिए क्या कहा...
सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व सड़क सुरक्षा के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए। अधिकारी मौके पर जाकर प्रभावी रूप से कार्य करें।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा के संबंध में उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा। सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) को 'सेफ सिटी' के साथ जोड़ते हुए जल्द काम पूरा किया जाए। एनएचएआइ ब्लैक स्पाट से संबंधित अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक योजना के तहत सुधार लाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी ब्लैक स्पाट के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य संचार माध्यमों द्वारा जागरूकता उत्पन्न किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कालेजों आदि में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे युवा पीढ़ी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर जनजागरूकता के कार्यक्रम संचालित किए जाएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2016-17 की अपेक्षा वर्ष 2020-21 में सड़क सुरक्षा के संबंध में सुधार परिलक्षित हुए हैं। किंतु इसमें और रुचि लेकर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके। मुख्यमंत्री ने स्कूली वाहनों की फिटनेस पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बसों की नियमित सर्विसिंग और ड्राइवरों का नियमित हेल्थ चेकअप किया जाना आवश्यक है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो। उन्होंने डग्गामार बसों और अवैध बस संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा के लिए भावी कार्य योजनाओं तथा प्रस्तावों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह एवं परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सड़क सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सीएम ने यह भी दिए निर्देश

  • सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाना
  • ओवर स्पीडिंग व गलत दिशा में ड्राइविंग रोकना
  • ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण
  • एक्सप्रेस वे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण
  • हाइवे पर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग
  • सड़कों के किनारे अवैध ढाबों को हटाना
  • सड़कों पर अनधिकृत कब्जों को रोकना
  • डिवाइडरों के अवैध कट को बंद कराना
  • सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग करना
  • रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा व प्रवर्तन कार्यों पर विशेष फोकस
  • मार्गों पर पड़ने वाले आबादी के क्षेत्रों में प्रकाश की व्यवस्था

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.