Move to Jagran APP

UP PCS 2018 में चयनितों को CM योगी आदित्यनाथ ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- मानवता की सेवा के लिए खुद को करें समर्पित

यूपी पीसीएस परीक्षा 2018 में चयनित उप जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र बांटे। नवचयनित अधिकारियों से उन्होंने कहा कि प्रांतीय सेवा से जुड़े अधिकारी हमारी प्रशासनिक व्यवस्था के मेरुदंड हैं। उनका नागरिकों से सीधा जुड़ाव होता है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 06:41 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 07:02 AM (IST)
UP PCS 2018 में चयनितों को CM योगी आदित्यनाथ ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- मानवता की सेवा के लिए खुद को करें समर्पित
यूपी पीसीएस 2018 में चयनित उप जिलाधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांटे नियुक्ति पत्र।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (यूपी पीसीएस) परीक्षा 2018 में चयनित उप जिलाधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश की जमीनी प्रशासनिक मशीनरी का अंग होने के नाते उन्हें उनके गुरुतर दायित्व का बोध भी कराया तो फील्ड में खुद को योग्य प्रशासक साबित करने के सूत्र भी दिए। उन्हें बताया कि शासकीय सेवा ही आपका राष्ट्रधर्म होना चाहिए। उन्हें चेताया भी कि यदि नौकरी की शुरुआत में ही प्रलोभनों और विवादों में घिर गए तो आगे के दिन संकट और मुंह छिपाने के होंगे। सीएम योगी ने कहा कि 'तय आपको करना है कि जनता की दुआएं लेकर आगे बढ़ेंगे और यश बटोरेंगे या अभिशप्त होकर अपने करियर को अंधेरे में रखेंगे।'

loksabha election banner

यूपी पीसीएस परीक्षा 2018 में उप जिलाधिकारी के पद पर चयनित 97 प्रशिक्षु अधिकारियों में से 10 को लोक भवन में नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रांतीय सिविल सेवा से जुड़े अधिकारी सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था के मेरुदंड हैं। उनका नागरिकों से सीधा जुड़ाव होता है। आम जनता अपने छोटे-बड़े कार्यों के लिए इसी तंत्र पर निर्भर है। दुख से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर सकें यही लक्ष्य आपका होना चाहिए। आम जनता अपने छोटे-बड़े कार्यों के लिए इसी तंत्र पर निर्भर है। पहली ड्यूटी के बाद जितने मनोयोग से आप जनसेवा करेंगे, आपकी सर्विस की नींव उतनी मजबूत होगी। यह भी कहा कि अच्छे अधिकारियों को जनता कार्यमुक्त नहीं करने देती और खराब अफसरों के जाने पर कहती है कि चलो, बला टली। 

90 फीसद समस्याएं राजस्व की : शुक्रवार सुबह गोरखपुर में अपने आवास पर मिलने आये फरियादियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनमें से 90 फीसद लोगों की समस्याएं राजस्व से जुड़ी थीं। यदि सभी एसडीएम और राजस्व कर्मी इन गरीबों की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण कर देते तो उन्हें मुख्यमंत्री के पास आने की जरूरत क्यों पड़ती? सीएम योगी ने कहा कि विवादों की मुख्य वजह जमीन की पैमाइश है। अक्सर एक-दो फीट जमीन के लिए हत्या जैसी जघन्य वारदातें होती हैं। यदि तहसीलें जागरूक हों तो ऐसी घटनाएं न हों।

वरासत को लेकर अपना कड़वा अनुभव किया साझा : प्रदेश में चल रहे वरासत अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्ष 2014 में अपने गुरुदेव के ब्रह्मलीन होने पर उनसे जुड़ी संपत्तियों का ट्रस्ट बनाकर संचालित करने का उन्होंने निर्णय किया और वरासत के लिए आवेदन किया। दो साल बाद भी जब वरासत की कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें डीएम से कहना पड़ा। यह स्थिति तब थी जब 1998 से लगातार वह गोरखपुर के सांसद थे। तब उन्होंने महसूस किया कि आम आदमी का क्या होता होगा?

संकल्प पथ पर चलने वाले अफसर ही सफल : उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि संकल्प पथ पर चलने वाले अधिकारी ही सफल होते हैं। जो इस पथ पर नहीं चलते वे ऊहापोह में रहते हैं। अफसरों की ट्रेनिंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण हमें सीखने की शिक्षा देता है। जिसमें सीखने की अभिलाषा होती है, वह सफलता के चरम बिंदु को छूता है।

जनसेवी भावना से निभाएं फर्ज : वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रशिक्षु अधिकारियों से जनसेवी भावना से अपना फर्ज निभाने और समाज के असेवित लोगों को न्याय दिलाने का आह्वान किया। कहा कि यह हर स्तर पर आपका प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल और उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक एल.वेंकटेश्वर लू ने भी नियुक्ति पत्र बांटे।

टॉपर्स ने की चयन प्रक्रिया की सराहना : पीसीएस परीक्षा 2018 में प्रथम रैंक हासिल करने वाली हरियाणा निवासी अनुज मेहरा, तीसरा स्थान पाने वाली ज्योति शर्मा, पांचवीं रैंक प्राप्त करने वाले पटना निवासी कर्मवीर किशोर, ऋतुप्रिया, भावना विमल और पराग माहेश्वरी ने कार्यक्रम के दौरान लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.