Move to Jagran APP

CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: आइएससी में सुमित, निपुर्ण और आइसीएसई में आस्था ने बढ़ाया मान

ICSE 10th Results 2020 ISC 12th Result 2020 Updates सीएमएस गोमतीनगर के सुमित और एलपीसी के निपुर्ण ने हासिल किए 99.75 प्रतिशत अंक।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 04:03 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 06:41 AM (IST)
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: आइएससी में सुमित, निपुर्ण और आइसीएसई में आस्था ने बढ़ाया मान
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: आइएससी में सुमित, निपुर्ण और आइसीएसई में आस्था ने बढ़ाया मान

लखनऊ, जेएनएन। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के शुक्रवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (आइसीएसई-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के परिणाम आए तो राजधानी की मेधा की खुशबू से प्रदेश तर हो उठा। हर बार की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के नतीजों में राजधानी के मेधावियों का दबदबा कायम रहा।

prime article banner

12वीं में सीएमएस गोमती नगर कैंपस एक के सुमित कुमार त्रिपाठी और एसकेडी के निपुर्ण माथुर ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। 10वीं में सीएमएस राजाजीपुरम की आस्था ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। छात्रों की मेधा का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर में अकेले सीएमएम के 15 मेधावियों के अंक 99.75 प्रतिशत से 99 प्रतिशत के बीच रहे। इसी तरह लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ला मार्टीनियर गल्र्स और एसकेडी का प्रदर्शन भी शानदार रहा। 12वीं में ही सीएमएस कानपुर रोड के श्रेष्ठ सिंह, रुखसार, ला मार्टीनियर गल्र्स कॉलेज की नूरिया फातिमा ने 99.50 प्रतिशत, जयपुरिया की यूसरा बासित ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी क्रम में सीएमएस कानपुर रोड की अदीबा आदिल, खुशी वर्मा, सृष्टि, प्रखर मणि त्रिपाठी, सांध्यिका श्रीवास्तव ने 99.25 प्रतिशत, आदित्य वशिष्ट, अनुष्का सिंह, ईशा त्रिपाठी, क्षितिज गोस्वामी, दिव्या अग्रवाल, उन्नति सिंह, आदर्श गोयल, एलपीसी ए-ब्लॉक राजाजीपुरम के अभिषेक गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।

आइसीएसई (10वीं) में सीएमएस गोमती नगर वन के ओजस्वी प्रकाश, नंदिनी सप्रा, राजाजीपुरम के आदित्य विष्णु झीवानिया, राजेंद्रनगर की कशिका चौधरी ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं गोमतीनगर वन के आर्यन वर्मा, राजाजीपुरम की हना सईद शम्सी, मोहम्मद कैफ खान, अंश गुप्ता और राजेंद्र नगर शाखा के प्रकाश मनोहर ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।  

रोजाना पांच से छह घंटे की पढ़ाई ने दिलाई सफलता : सुमित 

सीएमएस गोमतीनगर प्रथम कैंपस के छात्र सुमित त्रिपाठी का कहना है कि रोजाना पांच से छह घंटे की पढ़ाई और लगन ने उन्हें सफलता दिलाई। इसके साथ ही शिक्षकों का मार्गदर्शन और परिवार के सपोर्ट से सफलता मिली। सुमित बताते हैं कि वह आगे चलकर वह जीव विज्ञान विषय में पीएचडी करना चाहते हैं। पिता संजय कुमार त्रिपाठी बीएसएनएल में अधिशाषी अभियंता हैं और मां गायत्री देवी गृहणी हैं। पढ़ाई में बहन आकृति त्रिपाठी ने भी पढ़ाई में काफी सहयोग किया। -सुमित कुमार त्रिपाठी, कक्षा 12, सीएमएस गोमतीनगर प्रथम कैंपस, 99.75 प्रतिशत 

स्‍कूल की पढ़ाई पर ज्‍यादा फोकस 

मुझे जो स्कूल में पढ़ाया जाता था, उसे मैं ध्यान से पढ़ती थी। घर में कोई रूटीन फिक्स नहीं था। हां पढ़ती जरूर थी। कभी दो घंटे में मेरा टारगेट अचीव हो जाता था तो किसी दिन तीन से चार घंटे भी लगते थे। मैने शुरू से एक दृढ़ निश्चय कर रखा था, जो काम जिस दिन का है, उसे उसी दिन करते हुए चलना है। पेंडेंसी मैंने कभी नहीं रखी। सीएमएस कानपुर रोड के शिक्षकों की मेहनत व गाइडेंस काम आया। मैं मनोविज्ञान के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं। मेरी सफलता के पीछे मेरे पिता जय सिंह जो अन्वेषण अधीकारी हैं और मां वंदना सिंह रजिस्ट्रेशन में एआइजी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी गाइडेंस मेरी सफलता का राज है। - श्रेष्ठता सिंह, इंटरमीडिएट आइएससी 99.50 प्रत‍िशत 

देश के ल‍िए कुछ करना चाहता हूं

मैंने शुरू से मन में एक खाका खींचा था कि मुझे बेहतर करना है। इसके लिए मैं सीएमएस राजाजीपुरम में जो पढ़ाया जाता था, उसे वहीं समझ लेती थी। शिक्षकों को मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जो अच्छा गाइडेंस दिया। आज मैं सीएमएस की सभी शाखओं में टॉप थ्री में हूं। मेरे पिता डा. मसूद आलम और मां डा. नसरीन द्वारा शिक्षा को लेकर हमेशा प्रेरणा देना, आज सार्थक हुआ। मैं उस दिन के इंतजार में हूुं जब मुझे भारतीय विदेश सेवा आइएफएस का मौका मिले और देश के लिए कुछ कर सकूं। मैं उन सभी छात्रों से अपील करना चाहती हूं, जो आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। शार्टकट कोई रास्ता नहीं होता, मेहनत से कुछ हासिल किया जा सकता है। - रुखसार, इंटरमीडिएट, आइएससी 99.50 प्रत‍िशत 

योजना बनाकर की गई पढ़ाई काम आई 

मुझे मेरे पैरेंटस ने यही सिखाया है, कि अगर जीवन में कुछ करना है तो शुरू से योजना बनाकर पढ़ाई करनी होती है। आज मैं अपनी मंजिल के दो कदम नजीद पहुंची हूं। सीएमएस गोमती नगर प्रथम शाखा के शिक्षकों को मैं विशेष रूप से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जो मेरे मनोबल को हमेशा बनाए रखा। स्कूल की पढ़ाई अगर शुरू से ध्यानपूर्वक पढ़ी जाए तो मंजिल कठिन नहीं है। मेरे जीवन का उद्देश्य है कि मैं डाक्टर बनूं, इसके लिए नीट की तैयारी कर रही हूं। उम्मीद हैं सब अच्छा होगा। -अदीबा आदिल, इंटरमीडिएट, आइएससी 99.25 प्रत‍िशत 

मुझे आइएएस बनाना है : खुशी 

माता पिता के साथ शिक्षकों का मार्गदर्शन आज सफल् रहा। सीएमएस गोमतीनगर प्रथम शाखा में मेरी पढ़ाई आज पूरी हुई। मैं यहां के शिक्षकों का योगदान अपने जीवन में कभी भूल नहीं सकती। आज मैं अपने लक्ष्य की ओर थोड़ा बढ़ी हूं। मैं जब से जानने वाली हुई हूं, तब से मैने शिक्षा के जरिए अपनी मंजिल पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हूं। मंजिल अभी और कठिन और चुनौतीपूर्ण हैं। क्योंकि मुझे आइएएस बनना है। इसके लिए यह मेहनत मुझे आगे भी बरकरार रखनी है। मेरे पापा गोपाल जी वर्मा जो यूपी पुलिस उपनिरीक्षक है और मां सीमा सोनी ने मुझे हमेश अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की पढ़ाई के अलावा मैने 365 दिन पढ़ाई की। क्योंकि मंजिल हासिल करने के लिए पढ़ना जरूरी है। -खुशी वर्मा, इंटरमीडिएट, आइएससी 99.25 प्रत‍िशत 

सकारात्मक सोच और शिक्षकों के मार्गदर्शन से हासिल किया मुकाम


लामार्टीनियर गल्र्स कॉलेज की नूरिया फातिमा कहती हैं कि सकारात्मक सोच, शिक्षकों के मार्गदर्शन और सेल्फ स्टडी से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। वह रोजाना पांच से छह घंटे की पढ़ाई करती हैं। गणित को छोड़कर अन्य सभी विषयों में 100-100 नंबर आए हैं। पिता नदीम काजमी की दुकान है। मां रुबीना गृहणी हैं। पढ़ाई के दौरान परिवार ने भी बहुत सपोर्ट किया। आगे चलकर क्लीनिकल साइकलॉजी में करियर बनाना चाहती हैं। -नूरिया फातिमा, कक्षा 12, लामार्टीनियर गल्र्स कॉलेज, 99.5 प्रतिशत

जिन विषयों में कमजोर था उनमें किया ज्यादा फोकस

लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम ए ब्लाक के 12वीं के छात्र अभिषेक बताते हैं कि वह अंग्र्रेजी और मैथ में कमजोर थे। इस लिए उन विषयों पर ज्यादा फोकस किया। रोजाना पांच से छह घंटे की सेल्फ स्टडी की जिसमें दीदी काफी मदद करती थीं। अंग्र्रेजी में 97, गणित और फिजिक्स में 100 नंबर आए हैं। अभिषेक आइआइटी की तैयारी कर रहे हैं। पिता जगदीश कुमार गुप्ता शिक्षक और मां लज्जा गुप्ता गृहणी हैं। पढ़ाई में शिक्षकों के साथ ही घर वालों का काफी सहयोग मिला। -अभिषेक गुप्ता, 99 प्रतिशत, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम एक ब्लाक

टीचर जो पढ़ाएं उस पर ध्यान दें : अद‍ित‍ि 


स्कूल में टीचर जो भी बताएं और पढ़ाएं उस पर ध्यान देना चाहिए। स्कूल के बाद मैं घर पर भी सात-आठ घंटे पढ़ती थी। जो विषय थोड़े कठिन लगते थे उनको लिखकर याद करती थी। सफलता का मंत्र केवल इतना है कि टीचर ने जो बताया उस पर अमल किया। अब मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। परिवार में पापा अरुन मिश्रा सरकारी नौकरी में, मां गृहिणी और एक छोटी बहन सातवीं में पढ़ रही है। -अदिति शर्मा, 98.4 फीसद, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम 

अंग्रेजी-हिंदी पर किया फोकस : आद‍ित्‍य 

टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई की। सबसे ज्यादा फोकस अंग्रेजी और हिंदी विषयों में किया क्योंकि ज्यादातर बच्चों के नंबर इन्हीं विषयों में कम आते हैं। मैं रात आठ से दो बजे तक पढ़ता था। जिसका फल भी मुझे उच्च अंक प्राप्त करके मिला। सभी बच्चों से कहना चाहूंगा कि नियमित पढ़ाई करें, डाउट्स क्लियर करते चलें। भविष्य में मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। परिवार में पिता सीताराम साहनी प्राइवेट कंपनी में, मां गृहिणी और दो बड़ी बहनें हैं। - आदित्य साहनी, 97.6 फीसद, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम 

ऐसे देखें रिजल्ट 

सीआईएससीई के इस वर्ष की आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर विजिट करने के बाद रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्रों को अपनी कक्षा आईसीएसई या आईएससी में से एक को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद सम्बन्धित कक्षा के रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे। अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद छात्रों को सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए। छात्र रिजल्ट पोर्टल results.cisce.org पर सीधे विजिट कर सकते हैं या नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम पर भी देख पाएंगे, जिनके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं। सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से देखने के लिए छात्रों को अपने क्लास और यूनीक आईडी को ISC 1234567 फार्मेट में टाइप करके 09248082833 पर SMS करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट मोबाईल पर भी देख पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.