Move to Jagran APP

UP News: मुख्य सचिव के न‍िर्देश, बोले- एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 20 जिलों में तेज करें भूमि अधिग्रहण

उत्‍तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के न‍िर्माण कार्य में कोई रुकावट न आए इसल‍िए मुख्‍य सच‍िव दुर्गा शंकर म‍िश्र ने अध‍िकार‍ियों को भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के न‍िर्देश द‍िए हैं। बता दें क‍ि प्रदेश में सड़कों का न‍िर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Sun, 02 Oct 2022 01:51 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 01:51 PM (IST)
UP News: मुख्य सचिव के न‍िर्देश, बोले- एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 20 जिलों में तेज करें भूमि अधिग्रहण
Expressway Construction In UP यूपी में तेजी से हो रहा है एक्‍सप्रेसवे का न‍िर्माण कार्य

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Expressway Construction In UP प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की परियोजनाओं की प्रगति की शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने समीक्षा की। उन्होंने 20 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एक्सप्रेस-वे निर्माण का कार्य तेजी से हो सके इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और किसानों को मुआवजा जल्द दें।

loksabha election banner

पानी, बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग और फारेस्ट क्लीयरेंस का काम भी तेजी से किया जाए। मुख्य सचिव ने मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, लखनऊ, उन्नाव, गोरखपुर, महाराजगंज, सहारनपुर, फतेहपुर, कौशांबी, रायबरेली, बागपत, हापुड़, शामली व मुजफ्फरनगर के डीएम को सख्त निर्देश दिए कि अगर इस काम में ढिलाई बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह मुआवजे की धनराशि तत्काल जिलों को उपलब्ध कराई जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि बेहतर सड़कें होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलता है और इंडस्ट्री आकर्षित होती हैं। यूपी को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हैं। बैठक में संबंधित जिलों के डीएम ने कहा कि वह 31 अक्टूबर 2022 तक हर हाल में सड़क निर्माण के लिए भूमि पर कब्जा व मुआवजा वितरण का कार्य पूरा कर लेंगे।

बता दें क‍ि यूपी 13 एक्‍सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्‍य है। इनमें से सात एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है।  प्रदेश में पहले से ही छह एक्सप्रेस वे संचालित थे, लेकिन 16 जुलाई को 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी संचालित एक्सप्रेसवे की सूची में जोड़ा गया है।

यूपी के छह संचाल‍ित एक्‍सप्रेसवे

  • यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway)
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra - Lucknow Expressway)
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi - Meerut Expressway)
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway)
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway)

यूपी के सात निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे

  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway)
  • गंगा-एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)
  • लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow–Kanpur Expressway)
  • गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Expressway)
  • गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siliguri Expressway)
  • दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi–Saharanpur–Dehradun Expressway)
  • गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे (Ghazipur Ballia Manjhi ghat Greenfield Expressway)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.