Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे, रामलला व बजरंगबली के करेंगे दर्शन

सुप्रीम फैसले के बाद पहली बार अयोध्या आ रहे सीएम की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 05:34 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 07:37 AM (IST)
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे, रामलला व बजरंगबली के करेंगे दर्शन
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे, रामलला व बजरंगबली के करेंगे दर्शन

अयोध्या, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर पहुंंचे। सीएम सुबह साढ़े दस बजे हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां से सीधे दर्शननगर के सूर्यकुंड में आयोजित आरोग्य मेले का जायजा लेंगे। इसके बाद वे फटिल शिला जाएंगे। फिर वे सुग्रीव किला के पूर्वाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित वैकुंठोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन भी करेंगे। सीएम दोपहर ढाई बजे तक अयोध्या में रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि सीएम विल्वहरिघाट स्थित नवनिर्मित दशरथ समाधि स्थल, मेडिकल कॉलेज व श्रीराम चिकित्सालय का भी जायजा ले सकते हैं। 

loksabha election banner

सुप्रीम फैसला आने के बाद सीएम का यह पहला अयोध्या दौरा है, जबकि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह 18वीं बार अयोध्या आ रहे हैं। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, डीएम अनुज झा व रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास ने कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर व डीएम ने व्यवस्थाओं के मद्देनजर निर्देश दिया है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व निगरानी के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। एटीएस कमांडो की निगरानी में सीएम का कार्यक्रम होगा। एसपी सिटी विजयपाल सिंह को संपूर्ण सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। उनके सहयोग में क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया को लगाया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने सीएम सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा योजना की समीक्षा की। 

इनके जिम्मे निगरानी 

सीएम सुरक्षा में 17 प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ ड्यूटी करेंगे। 86 उपनिरीक्षक, 11 मुख्य उपनिरीक्षक व 257 आरक्षी, 84 महिला आरक्षी ड्यूटी में लगाए गए हैं। एटीएस कमांडो, पीएसी जवान व क्यूआरटी टीमें तैनात रहेंगी। यातायात पुलिस को भ्रमणशील रहते हुए बैरीकेडिंग लगाने और यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल एवं सीएम के आवागमन के मार्गों की बम निरोधक दस्ते से निरंतर चेङ्क्षकग तथा अन्य उपकरणों के साथ सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया है। 

परिवर्तित रहेगा यातायात 

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए टेढ़ीबाजार व श्रीराम अस्पताल से नयाघाट गांधी आश्रम की ओर चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश रविवार सुबह आठ बजे से प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग स्थल के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस संतोष कुमार मीणा हैं, जिनके सहयोग में यातायात उपनिरीक्षक विवेक सिंह की टीम होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.