Move to Jagran APP

कारोबारी को अगवा कर जेल में पीटने के मामले में अतीक अहमद समेत आठ पर चार्जशीट

पूर्व सांसद के पास जेल में ले गए थे गुर्गे अपहरण और डकैती समेत कुल 13 धाराओं में आरोप पत्र दाखिल।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 09:32 AM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 09:32 AM (IST)
कारोबारी को अगवा कर जेल में पीटने के मामले में अतीक अहमद समेत आठ पर चार्जशीट
कारोबारी को अगवा कर जेल में पीटने के मामले में अतीक अहमद समेत आठ पर चार्जशीट

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाने व उसकी पिटाई करने के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। अतीक के गुर्गे रियल एस्टेट कारोबारी मोहित को गोमतीनगर से अतीक के पास देवरिया जेल ले गए थे, जहां उसकी जमकर पिटाई की थी। यही नहीं, जेल में ही कारोबारी के प्रापर्टी के कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे और उसकी गाड़ी भी छीन ली थी। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद रावत के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ अपहरण व डकैती समेत कुल 13 धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है।

loksabha election banner

एएसपी पूर्व ने बताया कि दिसंबर 2018 में मोहित जायसवाल की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई थी। पड़ताल के दौरान सोमवार को एसआइटी ने इलाहाबाद निवासी पूर्व सांसद अतीक अहमद के अलावा मुख्तार, आलमगीर, बरकत अली अंसारी, दयानंद गुलाम सरवर, मोइनुद्दीन सिद्दीकी और इरफान के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धोखाधड़ी, धमकी देने, अपहरण करने और डकैती समेत अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है।

दो साल से परेशान था व्यापारी

मोहित का आरोप था कि इलाहाबाद निवासी देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने दो साल पहले उनसे मिलकर धनउगाही का दबाव बनाया था। डर के कारण पीड़ित ने रुपये दिए थे, जिसके बाद अतीक शांत हो गया था। घटना के चार माह पूर्व अतीक के दो गुर्गे फारूख और जकी अहमद ने मोहित से रंगदारी मांगी थी।

इंकार करने पर दोनों ने ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। 26 दिसंबर 2018 को अतीक के एक गुर्गे ने मोहित को उसी की गाड़ी से अगवा कर देवरिया जेल में पूर्व सांसद के पास लेकर गया था। जेल में अतीक के अलावा उसके कई गुर्गे मौजूद थे, जिन्होंने मोहित की जमकर पिटाई की थी। इसके बाद पीड़ित की कंपनी एमजे इंफ्रा फारूख और जकी के नाम स्थानांतरित करवा ली थी।

इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अतीक अहमद, फारूख, जकी अहमद, उमर, जफरउल्लाह, गुलाब सरवर और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, अपहरण, मारपीट, बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। इसके बाद गोमतीनगर स्थित सिल्वर अपार्टमेंट से सुलतानपुर के खरहा निवासी गुलाम और प्रतापगढ़ के कंजा सराय गुलामी निवासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बेटे पर भी थी एफआइआर जांच जारी

सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप ने बताया कि विश्वेश्वर नगर आलमबाग निवासी मोहित जायसवाल ने अतीक के बेटे उमर के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराई थी। एसआइटी अभी उमर की भूमिका की जांच कर रही है। आरोपित उमर की संलिप्तता को लेकर विवेचना अभी जारी है। इस मामले में अधिकांश आरोपित या गिरफ्तार किए गए थे या फिर उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.