Move to Jagran APP

Vishwakarma Puja 2020: जगत रचयिता के आगे नतमस्तक हुए कामगार

Vishwakarma Puja 2020 कारखानों में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंदिरों में हवन-पूजन।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 05:27 PM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 05:27 PM (IST)
Vishwakarma Puja 2020: जगत रचयिता के आगे नतमस्तक हुए कामगार
Vishwakarma Puja 2020: जगत रचयिता के आगे नतमस्तक हुए कामगार

लखनऊ, जेएनएन। Vishwakarma Puja 2020: जगत रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर गुरुवार को कारखानों में काम करने वाले कामगार काम बंद कर उनके आगे नतमस्तक हुए। आलमबाग के लोको शेड और ट्रांपोर्टनग में कामगारों ने काम बंद कर औजारों की पूजा अर्चना की और प्रसाद बांटा। नादरगंज में अमौसी औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी की ओर से पूजा अर्चना की गई। कोरोना संक्रमण के चलते बड़े सामूहिक आयोजन नहीं हुए। मकबूलगंज स्थति दोनों विश्कर्मा मंदिरों में जहां हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। हर धर्म जाति समुदाय के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के आगे मत्था टेका। अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग दोहराई और भवगान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।

loksabha election banner

जीआइटीआइ में लगा रक्तदान शिविर

अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा एससी तिवारी ने रक्तदान कर विश्वकर्मा जयंती पर लगे रक्तदान शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में आपका एक यूनिट खून किसी की जान बचा सकता है। प्रधानाचार्य प्रमोद शाक्यवार,रजनीशक अरोड़ा, ओम तिवारी, गाैरव मेहरोत्रा, संजय श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, राजीव पांडेय व नितीश यादव समेत कई कर्मचारियों ने रक्तदान किया। मोहान रोड स्थित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव, हीवेट पॉलीटेक्निक में डॉ.यूसी वाजपेयी, लखनऊ पॉलीटेक्निक में बी घोष ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।

 

मनकामेश्वर मंदिर में प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत

गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गुरुवार को मनकामेश्वर मंदिर मेंं निश्शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महंत देव्या गिरि ने शुरुआत की। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती के दिन इसकी शुरुआत की गई है। महिलाओं को मंदिर में गोबर से बनने वाली मूर्तियों और दीपक की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ हर दिन आकर महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.