Move to Jagran APP

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही यात्री बस लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पर पलटी, 12 से ज्यादा घायल

दिल्ली से एक निजी कम्पनी की बस शुक्रवार शाम को आजमगढ़ अम्बेडकरनगर के प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने आजमगढ़ जा रही थी। लोनीकटरा के छबील चौकी के पास बस के सामने अचानक नीलगाय सामने आ गई। जिससे बस पलट गई।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 11:17 AM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 05:37 PM (IST)
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही यात्री बस लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पर पलटी, 12 से ज्यादा घायल
लखनऊ सुलतानपुर हाइवे पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस पलटी।

बाराबंकी, जेएनएन। सड़क पर अचानक वनरोज (नील गाय) के सामने आ जाने से निजी यात्री बस पलट गई। बस दिल्ली से आजमगढ़ प्रवासी मजदूरों को छोड़ने जा रही थी। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा थाना लोनीकटरा क्षेत्र में लखनऊ सुलतानपुर हाइवे पर शनिवार तड़के करीब चार बजे हुआ। दिल्ली से एक निजी कम्पनी की बस शुक्रवार शाम को आजमगढ़, अम्बेडकरनगर के प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने आजमगढ़ जा रही थी। लोनीकटरा के छबील चौकी के पास बस के सामने अचानक नीलगाय सामने आ गई। जिसे रौंदते हुए बस सड़क किनारे पलट गई।

prime article banner

यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय पिकेट पर मौजूद लोनीकटरा पुलिस ने स्थानीय निवासियों की सहायता से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में जिला आजमगढ़ के थाना मेहनगर के बिलालपुर के हंसराज पुत्र राम खेलावन (40) व अंगद पुत्र श्रीराम (25),डिलमरपुर थाना जहानगंज के मनोज पुत्र लहरराम (28) ,इमामगढ़ थाना अहरौला के प्रवीण पुत्र पारसनाथ (25),बाबू जी की खजूरी थाना मेहनगर के शिवनारायण पुत्र अवधेश शर्मा (27),उपरोमटा के धुरन्धर पुत्र दिनेश (40),बरामदपुर थाना सिधारी के संजय कुमार पुत्र रामताज (50),हरिश्चन्द्रपुर थाना अकबरपुर अम्बेडकरनगर के रवि पुत्र जैसराज (22),सरॉय मोहननगर आजमगढ़ के हरिवंश सिंह पुत्र सीताराम (50),मनिचर बाजार थाना फूलपुर  आजमगढ़ की सैय्यदा बानो पत्नी आफताब (33),सहगढ़ा थाना रानीसरॉय के पारस पुत्र कुबेर (53),सुरेन्द्र चौहान पुत्र बहुजा चौहान (50) घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया। जहां से रवि, हरिवंश, सैय्यदा, पारस व सुरेन्द्र को गम्भीर हालत में ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.