Bulldozer Action : बुलडोजर एक्शन को लेकर मायावती ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा- इसका उपयोग...
Bulldozer Punishment पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर लिखा कि देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए। उनके अपराध की सजा परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। बसपा की सरकार ने कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके भी दिखाया है। मायावती से पहले अखिलेश भी इस मामले में बयान दे चुके हैं।
राज ब्यूरो, लखनऊ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का स्वागत किया है, जिसमें न्यायालय ने पूछा है कि किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे ध्वस्त किया जा सकता है क्योंकि वह एक आरोपी है? मायावती ने कहा कि बुलडोजर का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही किया जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का किया था स्वागत
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बुलडोजर से ध्वस्तीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का सोमवार को स्वागत किया था। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर लिखा कि देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए। उनके अपराध की सजा परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। बसपा की सरकार ने कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके भी दिखाया है।
उचित यह है कि ना हो बुलडोजर का उपयोग : मायावती
बुलडोजर का उपयोग अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका उपयोग करने की जरूरत ही न पड़े, क्योंकि आपराधिक तत्वों से सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने के बजाय संबंधित अधिकारियों पर ही कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अधिकारी अपराधी तत्वों से मिलकर पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।