Move to Jagran APP

200 भूखंड देने को ब्लू प्रिंट तैयार, 17 अवैध निर्माण गिराने का दिया आदेश

कानपुर रोड के 400 आवंटियों के फंसे भूखंड देने के लिए हो रही तैयारी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 04:37 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 04:43 PM (IST)
200 भूखंड देने को ब्लू प्रिंट तैयार, 17 अवैध निर्माण गिराने का दिया आदेश
200 भूखंड देने को ब्लू प्रिंट तैयार, 17 अवैध निर्माण गिराने का दिया आदेश

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। एलडीए ने कानपुर रोड के 200 आवंटियों को भूखंड देने के लिए ब्लू प्रिंट बनाया है। इसमें सभी योजनाओं में प्रभावित भूखंडों की सूची के साथ उनके लिए संभावित समायोजन का स्थल भी तय किया जा चुका है। इस संबंध में के ओएसडी राजीव कुमार ने उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह को प्रस्ताव सौंप दिया है। ओएसडी राजीव कुमार की ओर से प्रस्तुत प्रस्ताव में कानपुर रोड पर रक्षा विभाग की भूमि की वजह से के 79 भूखंड और 22 भवन प्रभावित हैं। इसको लेकर रक्षा संपदा अधिकारियों से हुई वार्ता में अधिकारियों ने से करीब 16.15 करोड़ रुपये की माग की है। अगर इस धन का भुगतान कर दिया जाए तो एक साथ 101 आवंटियों के विवाद हल हो जाएंगे। मानसरोवर योजना के फंसे आवंटियों के लिए भी हल निकाला जा चुका है। सेक्टर जी में रिक्त 300 भवनों में मानसरोवर योजना के 24 आवंटियों को समायोजित किया जा सकता है। इसी तरह से कानपुर रोड सेक्टर-एल के 41 आवंटियों के लिए भी समायोजन का फामरूला निकाला गया है। इन सारे मुद्दों के हल होने के बाद करीब 200 आवंटियों को उनके भूखंड पर कब्जा मिल जाएगा।

loksabha election banner

160 प्लाटों की रजिस्ट्री का दो दिन पहले साफ हुआ रास्ता:

एलडीए ने 160 आवंटियों को दो दिन पहले ही राहत दी है। कानपुर रोड के इन आवंटियों के भूखंड ग्रीनबेल्ट पर थे। महायोजना 2031 में लैंडयूज को बदलने के बाद सेक्टर के नये लेआउट को हरी झडी दिखा दी गई। इससे इन भूखंडों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया।

17 अवैध निर्माण गिराने का दिया आदेश : एलडीए ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के 17 नये आदेश पारित किये हैं। विहित प्राधिकारी संयुक्त सचिव डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र और नजूल अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने ये आदेश दिए। सभी अवैध निर्माणकर्ताओं को 25 दिन का नोटिस दिया गया है।

सिस गोमती में आदेश:

- नैय्यर इकबाल प8ी मो सलीम 403-420 चौपटिया कॉलोनी आइसक्रीम फैक्टरी के पास।

- मेसर्स स्वच्छ दीप फाउंडेशन सरदारीखेड़ा, आलमबाग

- सुभाष सचान व दिनेश सचान सीपी-2 सेक्टर बी कानपुर रोड

- अरुण शर्मा डी-3-435 सेक्टर एच कानपुर रोड

- आरबी तिवारी 46 सेक्टर जे रेलनगर कानपुर रोड

- वीरेंद्र कुमार शर्मा 45 सेक्टर जे रेलनगर कानपुर रोड

- आरके वर्मा, 44 सेक्टर-जे रेलनगर कानपुर रोड

- मेसर्स शिवशक्ति इंफ्राविजन, शेखनापुर सुलतानपुर रोड

- विष्णु नारायण 78-120 न्यू गणोशगंज

- प्रदीप पाडेय आराजी 634 हरिहरपुर सुशात गोल्फ सिटी शहीद पथ

- संतोष जयसवाल मवैयापुल नाका सुधा गर्ग एवं मोहित गर्ग भूखंड संख्या 31-31ए अमीरनगर

- मोनू मिश्र ऐशबाग रेलवे स्टेशन के सामने नाका

- शिवमोहन साहू दुर्गविजयगंज शिवमंदिर के पास नाका।

ट्रास गोमती में आदेश :

-अरुण बंसल 488-36-7 डालीगंज सीतापुर रोड

- रामकुमार निगम, साकेत शरण, शकुंतला शर्मा, फ्लैट संख्या बी-4, सी-4, ई-1 और ई-2 अध्यक्ष अलीगंज इंक्लेव ओनर्स एसोसिएशन मार्डन अलीगंज एंक्लेव 2ए-21 चादगंज गार्डेन

- संदीप अग्रवाल पुरनिया रेलवे क्रासिंग के पास सीतापुर रोड

- अर्सनाल पुत्र शब्बीर महर्षि नगर सेमरा गढ़ी आइआइएम रोड

इनका रोका गया काम :

- सदाशिव मिश्र भिठौली तिराहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.