Move to Jagran APP

बीजेपी की लखनऊ महानगर इकाई ने 110 में से 88 वार्ड अध्यक्षों की जारी की सूची, देखें पूरी लिस्ट...

भाजपा की लखनऊ महानगर इकाई ने 110 में से 88 वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी की है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा की संस्तुति से वार्ड अध्यक्षों का चयन किया गया। प्रवीण गर्ग को मीडिया प्रभारी दीपू शुक्ला कोकार्यालय मंत्री बनाया गया है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 09:05 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 09:05 PM (IST)
बीजेपी की लखनऊ महानगर इकाई ने 110 में से 88 वार्ड अध्यक्षों की जारी की सूची, देखें पूरी लिस्ट...
भाजपा की लखनऊ महानगर इकाई ने वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी की है।

लखनऊ, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महानगर इकाई ने 110 में से 88 वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी की है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा की संस्तुति से वार्ड अध्यक्षों का चयन किया गया। प्रवीण गर्ग को मीडिया प्रभारी, दीपू शुक्ला कोकार्यालय मंत्री बनाया गया है।

loksabha election banner

पूर्वी विधानसभा : रामशरण तिवारी को राजीव गांधी प्रथम, देवकुमार दुबे, राजीव गांधी द्वितीय, संतोष सिंह को निशातगंज काल्विन कालेज, हिमांशु राठौर को शंकरपुरवा प्रथम, मनोज सिंह को शंकरपुरवा द्वितीय, जीएन भट्ट को शंकरपुरवा तृतीय, राजेश कुमार प्रजापति को महानगर, सौरभ त्रिपाठी को लाल बहादुर शास्त्री प्रथम, मनोज द्विवेदी को लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय, प्रभात श्रीवास्तव को मैथिलीशरण गुप्ता, विश्वनाथ शुक्ला को विवेकानन्दपुरी, भुवनचन्द्र उप्रेती को इस्माइलगंज प्रथम, मृगेन्द्र प्रताप सिंह को इस्माइलगंज द्वितीय, राजेश दीक्षित को बाबू जगजीवन राम, गुलाब चन्द्र वर्मा को इंदिरानगर, पुष्पलता अग्रवाल को इंदिरा प्रियदर्शनी, राम प्रताप राजपूत को शहीद भगत सिंह वार्ड।

पश्चिम विधानसभा : अंकित राजपूत को सआदतगंज, सूर्यभान को शीतला देवी, हरिशंकर शर्मा को हैदरगंज प्रथम, राकेश जायसवाल को हैदरगंज द्वितीय, कमलेश गुप्ता को भवानीगंज, रामबाबू कश्यप को कन्हैया माधोपुर प्रथम, दुर्गाशंकर मिश्रा को कन्हैया माधोपुर द्वितीय, जितेन्द्र कुमार सोनवानी को अम्बरगंज, विनोद मिश्रा को बालागंज, सुनील चन्द्र श्रीवास्तव को लेबर कालोनी, श्रीकष्ण कुमार मिश्रा को हरिदीनराय, किरण कुमार सिंह को राजाजीपुरम, दुर्गेश कुमार मिश्रा को कुं. ज्योतिन प्रसाद, संजीव सिंह को आलमनगर, आलोक सिन्हा को न्यू हैदरगंज तृतीय, संजय साहू को आचार्य नरेन्द्र देव वार्ड।

सरोजनीनगर विधानसभा : राकेश तिवारी, राजा बिजली पासी द्वितीय, चन्द्रभान सिंह को सरोजनीनगर द्वितीय, मनीष साहू को राजा बिजली पासी प्रथम, मनोज कुमार शर्मा को विद्यावती प्रथम, सुनीता लाम्बा को विद्यावती द्वितीय, सुनील शर्मा को विद्यावती तृतीय, कार्तिकेय दीक्षित को शारदानगर प्रथम, जानकी अधिकारी को खरिका प्रथम, ममिता सिंह को खरिका द्वितीय, सौरभ अवस्थी को इब्राहिमपुर प्रथम, सीमा सिंह को इब्राहिमपुर द्वितीय, आशु दीक्षित को शारदानगर द्वितीय वार्ड।

कैंट विधानसभा : लियाकत हुसैन को गुरूगोविन्द सिंह, शरद मल्होत्रा कोबाबू कुंज बिहारी, अंकित पाण्डेय को गीतापल्ली, विजय शंकर सिंह को, ओमनगर, कौशल किशोर शुक्ला को गुरूनानकनगर, स्वराज विश्वास को रामजीलालनगर पटेलनगर, महेन्द्र राजपूत को चित्रगुप्तनगर, जयवीर सिंह पाल को केसरी खेड़ा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता को अम्बेडकरनगर प्रथम, अनुज त्रिपाठी को अम्बेडकरनगर द्वितीय, गंगा सागर द्विवेदी को बाब बनारसीदास, सतीश गुप्ता को महात्मा गांधी, अमन द्विवेदी को चन्द्रभानुगुप्त मोतीलाल नेहरूनगर, विशाल जायसवाल को लालकुंआ।

मध्य विधानसभा : अजय कुमार बारी को राजा राम मोहन राय, जितेन्द्र कुमार पांडेय को रफी अहमद किदवई, आदित्य द्विवेदी को विक्रमादित्य, देवांश पाण्डेय को हजरतगंज रामतीर्थ, मीना अंदानी को रानी लक्ष्मी बाई, अजहर हुसैन को मौलवीगंज, कौशलेंद्र कुमार मिश्रा को राजा बाजार, प्रशांत जाखनवाल को यहियागंज सुभाचंद्र बोस, ऋषि यादव को मशकगंज वजीरगंज, आशीष त्रिपाठी को बशीरतगंज, वैभव जैन को ऐशबाग, कौटिल्य दुबे को राजेंद्रनगर, नवीन विरमानी को मालवीय नगर।

उत्तर विधानसभा : संदीप केसरवानी को हुसैनाबाद, अनुराग श्रीवास्तव को दौलतगंज, नीरज यादव को मल्लाही टोला द्वितीय, शैलेश टण्डन को चौक, जयकृष्ण चैबे को त्रिवेणीनगर, संदीप कुमार सिंघल को जयशंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार भुर्जी को अयोध्यादास प्रथम, रामकृष्ण अवस्थी को अयोध्यादास द्वितीय, सुदर्शन कटियार को अलीगंज, अशोक वर्मा को कदम रसूल, एसएस गगन को डालीगंज, भुवनचन्द्र पाण्डेय को मनकामेश्वर, शैलेन्द्र मौर्या को फैजुल्लागंज द्वितीय, ओम प्रकाश लोधी को फैजुल्लागंज तृतीय, आलोक कुमार बाजपेयी को फैजुल्लागंज चतुर्थ, राजीव मेहरोत्रा को जानकीपुरम प्रथम, सर्वेश सिंह को जानकीपुरम द्वितीय, अतुल मिश्रा को भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, राम प्रसाद यादव को लालालाजपतराय वार्ड।

सूची जारी होने के बाद ये हटे : भाजपा ने वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी करने के साथ ही कुछ को हटा भी दिया। पार्टी में विरोध के स्वर उभरने के बाद राजेश श्रीवास्तव को हिन्द नगर, मनोज अवस्थी को सरोजनीनगर प्रथम, विकास श्रीवास्तव को गढ़ीपीर खां, डॉ. रंजीता शर्मा को छावनी तथा नंदिनी यादव को सदर वार्ड अध्यक्ष से हटा दिया गया। अभी यहां किसी का मनोनयन नहीं किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.