योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, MSP पर 2.20 लाख टन बाजरे की होगी खरीद; पढ़ें क्या होगा रेट
उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मक्का बाजरा और ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया है। कैबिनेट ने मंगलवार को मोटे अनाज क्रय नीति का निर्धारण करते हुए मक्का का MSP 2225 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा का 2625 रुपये ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 रुपये और ज्वार (मालदांडी) का 3421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही सरकार ने मक्का, बाजरा व ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय कर दिया है। मंगलवार को कैबिनेट ने मोटे अनाज क्रय नीति का निर्धारण करते हुए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का 2625 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालदांडी) का 3421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए 2.20 लाख टन बाजरा, 15 हजार टन मक्का और 20 हजार टन ज्वार खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। मोटे अनाज की खरीद 31 दिसंबर तक होगी।
निर्धारित किए गए जिले
मक्का, बाजरा और ज्वार की उपज के आधार पर जिले भी निर्धारित किए गए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्रय केंद्र वहां स्थापित किए जाएं जहां मक्का, बाजरा व ज्वार अच्छी आवक होती है और खरीद की अच्छी संभावना हो। प्रदेश में मक्के के 60, बाजरा के 275 और ज्वार के 70 केंद्र खोले जाएंगे।
मक्के की खरीद 19 जिलों बदायूं, हरदोई, उन्नाव, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, बहराइच, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र में की जाएगी।
वहीं, बाजरे की खरीद 32 जिलों बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी व फतेहपुर में होगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार की खरीद 11 जिलों बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर में की जाएगी। समर्थन मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। जिस खाते में भुगतान होगा, उसका आधार के साथ जुड़ा होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: पोस्टमार्टम के इंतजार में सात दिन से महिला का सड़ रहा शव, अस्पताल व पुलिस ने नहीं ली सुध