Move to Jagran APP

BCCI सचिव जय शाह ने लखनऊ में क्रिकेट खिलाड़ियों को किया सम्मानित, इकाना स्टेडियम की तारीफ भी की

एसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष व बीसीसीआइ से सचिव जय शाह और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लखनवऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपीसीए के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उभरते खिलाड़ियों के साथ नामचीन क्रिकेटरों का सम्मान किया।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 05:22 PM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 09:37 PM (IST)
BCCI सचिव जय शाह ने लखनऊ में क्रिकेट खिलाड़ियों को किया सम्मानित, इकाना स्टेडियम की तारीफ भी की
बीसीसीआइ से सचिव जय शाह व बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उभरते खिलाड़ियों व नामचीन क्रिकेटरों का सम्मान किया।

लखनऊ, जेएनएन। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सबसे युवा अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से सचिव जय शाह ने बुधवार को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उभरते खिलाड़ियों के साथ नामचीन क्रिकेटरों का सम्मान किया। जय शाह बीसीसीआई के पहले सचिव हैं, जिन्होंने लखनऊ का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने इकाना स्टेडियम की तारीफ भी की। जय शाह के इस दौरे को यहां टी-20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैचों से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। यदि सब ठीक रहा तो इकाना स्टेडियम को दोनों टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है।

loksabha election banner

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह के साथ बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला,  और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह भी मौजूद थे। समारोह में कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाली अंडर-19 के साथ अंडर-19 में चैंपियन बालिका टीम को सम्मानित किया गया।

कूच बिहार ट्रॉफी की विजेता टीम को 20 लाख और वीनू मांकड़ ट्रॉफी व बालिका टीम को दस-दस लाख रुपए के चेक दिए गए। इनके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, आरपी सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडकर को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीतू डेविड के साथ रीता डे को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह विश्व के उम्दा स्टेडीयम में से एक है। जय शाह के इस दौरे से लखनऊ के इकाना स्टेडीयम में टी-20 विश्व कप, आइपीएल, टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और अन्य टी-20 मैच मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है।

बता दें कि बीसीसीआइ के सचिव जय शाह को सिर्फ 32 वर्ष की उम्र में एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। जय शाह अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन की जगह लेंगे।

सम्मान समारोह के दौरान इकाना स्पोर्ट्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा, राज्य मंत्री मोहसिन रजा और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.