Move to Jagran APP

बीबीडी बी डिवीजन लीग : मेगा ट्रेंड्स ने स्पोट्र्स कॉलेज को हराया

रोमांचक मैच में मेगा ट्रेंड्स की टीम ने स्पोट्र्स को दो विकेट से हराया।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 10:38 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 07:00 AM (IST)
बीबीडी बी डिवीजन लीग : मेगा ट्रेंड्स ने स्पोट्र्स कॉलेज को हराया
बीबीडी बी डिवीजन लीग : मेगा ट्रेंड्स ने स्पोट्र्स कॉलेज को हराया

लखनऊ (जेएनएन) । बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए रोमांचक मैच में मेगा ट्रेंड्स की टीम ने स्पोट्र्स को दो विकेट से हराया। जीत के हीरो रहे जिवेश त्रिपाठी ने 35 गेंदों पर शानदार 49 रनों की नाबाद पारी खेली। 

loksabha election banner

पार्थ क्रिकेट ग्र्राउंड पर खेले गए मुकाबले में स्पोट्र्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 164 रन बनाए। टीम के लिए विकास यादव ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। जबकि फहद अहमद ने 32 और अतुल विश्वकर्मा ने भी 28 रन जोड़कर टीम को किसी तरह डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। मेगा ट्रेंड्स की तरफ से हिमांशु विश्वकर्मा ने 24 रन देकर तीन और राज सिंह ने 21 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी मेगा ट्रेंड्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज पार्थ पटेल महज नौ रन बनाकर चलते बने। जबकि राज सिंह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि तीसरे नंबर पर खेलने उतरे विवेक पाल (45 रन) और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने वाले जिवेश त्रिपाठी (नाबाद 49 रन) की शानदार पारियों की बदौलत मेगा ट्रेंड्स ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया। विवेक ने अपनी पारी के दौरान जहां 64 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके व एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए, वहीं जिवेश ने महज 35 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की मदद से तेजी से 49 रन जोड़े। जिवेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

आरईपीएल क्लब की जीत में अभिषेक चमके

उधर डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में इसी टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में आरईपीएल क्रूसाडर्स क्लब ने अभिषेक की शानदार बल्लेबाजी (93 रन) के दम पर कूह स्पोट्र्स क्लब को चार विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए। कूह स्पोट्र्स स्पोट्र्स क्लब ने पहले खेलकर 40 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन बनाए। टीम के लिए दीपक कुमार ने 42 रन जोड़े। जबकि राज यादव ने 28 व शिवा यादव ने 23 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आरईपीएल की तरफ से आनंद अंबेडकर, क्षितिज मिश्र व शिवांश शर्मा ने क्रमश: दो-दो खिलाडिय़ों को आउट किए। जवाब में आरईपीएल क्लब की टीम ने 38.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 11 चौके व एक छक्के की मदद से 93 रन बनाए। वहीं मनीष ने भी 25 रन जोड़े। कूह स्पोट्र्स क्लब के लिए रुद्र प्रताप सिंह ने तीन विकेट झटके। 

अरबाज के शतक से लाइफ केयर विजयी

बीबीडी डी डिवीजन लीग के मुकाबले में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने अरबाज अहमद (154) की उम्दा शतकीय पारी की मदद से जुबली क्रिकेट क्लब को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए। 

चौक स्टेडियम में खेले गए मैच में लाइफ केयर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 280 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ओपनर खिलाड़ी अरबाज अहमद ने 135 गेंदों पर 21 चौके व एक छक्के के सहारे शानदार 154 रनों की पारी खेली। वहीं हिमांशु यादव ने 35, श्याम नारायण व रोहित गुप्ता ने क्रमश: 28-28 रन बनाए। जवाब में जुबली इंटर कॉलेज की टीम 13.3 ओवर में सिर्फ 52 रन बनाकर आउट हो गई। लाइफ केयर के लिए सुनील रावत ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह खिलाडिय़ों को पवेलियन भेजा। दो विकेट गौरव त्रिपाठी ने झटके। नितिन ने टीम के लिए सर्वाधिक 18 रन जोड़े। 

वीनू मांकड और सीके नायडू स्कूली क्रिकेट टीमें घोषित

शिक्षा विभाग के तत्वावधान में उन्नाव में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को आयोजित वीनू मांकड अंडर-17 और सीके नायडू अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ की क्रमश: 16-16 सदस्यीय टीम की घोषणा संयोजक व चयनकर्ता एसके वाटसन ने की। 

वीनू मांकड अंडर-17 टीम - बाल गोविंद मिश्रा, शिवांश श्रीवास्तव, शास्वत सिंह, अभय गौतम, निर्भय चौरसिया, युवराज सिंह, सात्विक सोंदिलय, स्नेह कुमार, निषेश सिंह, आर्य श्रीवास्तव, अमान रहमत, अक्षत अग्रवाल, हर्षित यादव, हर्षित बाजपेई, मुहम्मद कुमैल रिजवी, मोनिस सिद्दीकी, प्रतिरक्षित, सुंदरम, मोहिब अब्बास, सरित चंद्र मिश्रा, यश राव, मुकेश कश्यप। 

सीके नायडू अंडर-19 टीम- शौर्य सिंह, शिवांश दीक्षित, आर्यन कुशवाहा, अंकित यादव, शिवांश कपूर, आयुष श्रीवास्तव, प्रियांशू पाठक, अक्षत सिंहा, आकाश पटेल, नितिन कुमार यादव, ऋषभ सिंह, निखिल तिवारी, अश्विनी यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, मिलन यादव, क्षितिज त्रिपाठी, प्रतिरक्षित, पारस मिश्रा, शोभित वर्मा, राजश्री तिवारी, अभिषेक पांडेय, अंकित कुमार, अंशुमन गौड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.