Move to Jagran APP

यूपी में आयुष्मान भारत के जन आरोग्य अभियान की शुरुआत 23 सितंबर से

हर जिले में कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए और लाभार्थियों को कार्ड वितरण कराया जाए।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 09:14 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 08:23 AM (IST)
यूपी में आयुष्मान भारत के जन आरोग्य अभियान की शुरुआत 23 सितंबर से
यूपी में आयुष्मान भारत के जन आरोग्य अभियान की शुरुआत 23 सितंबर से

लखनऊ (जेएनएन)। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में इसका शुभारंभ करेंगे। मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी मंडल और जिलों में कराया जाए।

prime article banner

मुख्य सचिव सोमवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जन आरोग्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हर जिले के कार्यक्रम स्थल पर कराया जाए। योजना के पांच लाभार्थियों को चयनित करते हुए उनके गोल्डेन रिकार्ड (ई-कार्ड) जेनरेट कराए जाएं। हर जिले में कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए और लाभार्थियों को कार्ड वितरण कराया जाए।

सेवा सप्ताह के तहत हर जिले में हेल्थ कैंप लगाकर आम नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, प्रदेश को दो अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित करने के लिए बचे गांवों के निर्माणाधीन शौचालयों के अवशेष कार्य प्राथमिकता पर पूरे करने,

हर ग्राम पंचायत में स्वच्छाग्रही की तैनाती और 25 सितंबर को 'स्वच्छाग्रहियों के स्वच्छाग्रही : एक से अनेक दिवस कार्यक्रम को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। डॉ. पांडेय ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने को विस्तृत रिपोर्ट बनाने, पीएम शहरी आवास योजना में निर्माण पूरे होने वाले पात्रों को तीसरी किस्त अवमुक्त कराने, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के क्रियान्वित पर जोर दिया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज आरके तिवारी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

जिलों में जाकर आयुष्मान योजना की तैयारी कराएं संयुक्त निदेशक
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशकों को अपने आवंटित जिलों में जाकर आयुष्मान भारत योजना की पुख्ता तैयारी कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 575 अस्पतालों को योजना से जोड़ा जा चुका है। योजना के सफल संचालन के लिए उन्होंने तेजी से अस्पतालों को संबद्ध करने के निर्देश दिए हैैं।
सोमवार को आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने राज्य मुख्यालय पर कार्यरत संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों से आवंटित जिलों में जाकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी राजकीय चिकित्सालयों में आइटी उपकरण स्थापित हो गए हैैं या नहीं। उन्होंने संयुक्त निदेशकों को इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आइएसए) से समन्वय बनाकर योजना में शामिल सभी निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान मित्रों की तैनाती करने के साथ आइटी उपकरणों की स्थापना कराने के निर्देश दिए हैैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना की शुरुआत करेंगे, जबकि प्रदेश के जिलों में इसकी शुरुआत जिलों के प्रभारी मंत्री या जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य योजना के पात्र होंगे। इसमें सदस्यों की संख्या, आयु सीमा व लिंग की बाध्यता नहीं होगी। उन्होंने अस्पतालों को सूचीबद्ध किए जाने में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.