Move to Jagran APP

UP Assembly Election 2022: कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हमलावर तेवरों ने बढ़ाई विपक्ष की चिंता

UP Assembly Election 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार व अपराध के विरुद्ध मुहिम चला रहे हैं। वह अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का संदेश देकर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष पर हमला बोलने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 05:49 PM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 05:51 PM (IST)
UP Assembly Election 2022: कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हमलावर तेवरों ने बढ़ाई विपक्ष की चिंता
कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हमलावर तेवरों ने विपक्ष की चिंता बढ़ा दी है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। हर चुनाव एक नया समीकरण लेकर आता है। कानून-व्यवस्था के जिस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई थी, उसी मुद्दे पर उसके हमलावर तेवरों ने विपक्षियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। चुनावी दंगल में हर कोई तगड़ा पहलवान तो उतारना चाहता है, लेकिन किसी बाहुबली का नाम लेने से हर किसी को परहेज है। विधानसभा चुनाव 2022 में आपराधिक छवि के नेताओं को लेकर फिलहाल सभी दल दूरी बना रहे हैं।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार व अपराध के विरुद्ध मुहिम चला रहे हैं। वह अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का संदेश देकर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष पर हमला बोलने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते। सीएम योगी व अन्य भाजपा नेता अपनी सभाओं में पिछले साढ़े चार साल में माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा दे रहे हैं।

बीते दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महराजगंज की एक सभा में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सुनते ही अपराधियों के नींद में भी कांप उठते हैं। भाजपा के इन हमलावर तेवरों का परिणाम हैं कि विपक्षी दल भी जनता में माफिया संस्कृति के खिलाफ संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 10 सितंबर को मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को टिकट न देने की बात कही थी।

बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी बाहुबली व माफिया को टिकट नहीं देगी। हालांकि उसी दिन आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने मुख्तार अंसारी को मनचाही सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दे दिया था। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मुख्तार का समर्थन किया था।

वहीं 28 अगस्त को मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सिबगतुल्ला अंसारी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे। अब राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि सपा पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली माने जाने वाले अंसारी परिवार का प्रयोग मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के लिए करेगी। हालांकि मुख्तार अंसारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है। ध्यान रहे, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी (अब गाजीपुर से बसपा सांसद) के नेतृत्व वाले कौमी एकता दल के सपा में विलय को खारिज कर दिया था।

वहीं, भदोही के विधायक विजय मिश्र, सैयदराजा, चंदौली के विधायक सुशील सिंह, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद अलग-अलग दलों से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं, लेकिन इस बार दल फिलहाल ऐसे नामों से परहेज जरूर कर रहे हैं। हालांकि चुनाव से पहले आपराधिक छवि वाले नेता कहां और कैसे अपने समीकरण बनाएंगे, इसका जवाब वक्त ही देगा।

चुनावी रण में दमखम दिखाते रहे हैं आपराधिक छवि वाले नेता : एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 403 सदस्यों वाली प्रदेश की विधानसभा में 147 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के 83, सपा के 11, बसपा के चार व कांग्रेस के एक विधायक पर गंभीर धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.